इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
AGS Transact Tech IPO : आईपीओ में निवेश करने वालो के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। एजीएस ट्रांजैक्ट अपने IPO कल यानि 19 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खोल देगी । आप इसमें 21 जनवरी तक निवेश कर सकते हैं। यह इस साल का पहला आईपीओ है। इस IPO के साथ देश के प्राइमरी मार्केट में लगभग एक महीने बाद हलचल शुरू होगी। एजीएस ट्रांजैक्ट के (AGS Transact Tech IPO) IPO के तहत 680 करोड़ रुपए के शेयर जारी किए जाएंगे। हालांकि यह सभी शेयर आफर फॉर सेल के तहत जारी होंगे, जिसके जरिए कंपनी के प्रमोटर रवि बी गोयल समेत मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
एजीएस ट्रांजैक्ट का आईपीओ 19 जनवरी से 21 जनवरी तक खुलेगा। IPO का प्राइस बैंड 166 से 175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इससे पहले फर्म ने अपने IPO का साइज 800 करोड़ रुपये से घटाकर 680 करोड़ रुपये कर दिया था।
एजीएस के शेयर ग्रे मार्केट में 18 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 1 फरवरी, 2022 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने का अनुमान है। IPO के तहत आधे शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखे गए हैं।
QIB के लिए ये 19,428 शेयर प्राइस बैंड के ऊंचे स्तर पर रिजर्व किए गए हैं। पूरे IPO के तहत 13,600 यानी 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों को जारी किए जाने हैं। गैर-संस्थागत निवेशक 15 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं।
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक देश के सबसे बड़े पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में शामिल है। यह बैंकों और कॉरपोरेट ग्राहकों को डिजिटल और कैश आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराती है। यह एटीएम और कैश रिसाइकलर मशीन (सीआरएम) आउटसोर्सिंग और कैश मैनेजमेंट जैसी कस्टमाइज्ड प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके अलावा यह मर्चेंट सॉल्यूशंस, ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेज और मोबाइल वैलेट्स जैसी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है।
Also Read : Crude Oil Price Update 2014 : के बाद पहली बार क्रूड आयल की कीमत 87 डॉलर प्रति बैरल के पार
Also Read : AGS Transact Tech IPO कल सब्सक्राइब के लिए खुलेगा एजीएस ट्रांजैक्ट का आइपीओ, जानें डिटेल्स
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…