Hindi News / Business News / Alphabet Google Lays Off Hundreds Of Employees In Android Pixel Group

Google ने की सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी, घबरा उठे निवेशक! क्या दिवालिया हो रही है कंपनी?

Google layoff Employees: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी अल्फाबेट के गूगल ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी आकर दी है। ये सभी कर्मचारी एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, पिक्सल स्मार्टफोन और क्रोम ब्राउजर के लिए काम कर रहे थे।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Google layoff Employees: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी अल्फाबेट के गूगल ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी आकर दी है। ये सभी कर्मचारी एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, पिक्सल स्मार्टफोन और क्रोम ब्राउजर के लिए काम कर रहे थे। बता दें कि यह जानकारी सामने आई है ‘द इंफॉर्मेशन’ के हवाले से बाहर आई है।

इस साल की शुरुआत में कंपनी द्वारा स्वैच्छिक रूप से यानी अपनी मर्जी से कंपनी छोड़ने के प्रस्ताव के बाद यह कदम उठाया गया है। जनवरी के महीने में कंपनी ने यूनिट से कुछ लोगों को स्वैच्छिक रूप से बाहर निकलने के लिए कहा था। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड, क्रोम, क्रोमओएस, गूगल फोटोज, गूगल वन, पिक्सल, फिटबिट और नेस्ट में करीब 25 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Gold Silver Price Today: मार्केट खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार, खरीदारी करने वाले लोग यहां जानें पूरी डिटेल

Google layoff Employees

कर्मचारियों को खुद कंपनी छोड़ने को कहा गया

अमेरिकी मीडिया ने बताया था कि 2025 की शुरुआत में गूगल ने अपने कर्मचारियों को लक्षित करते हुए स्वैच्छिक रूप से बाहर निकलने का कार्यक्रम चलाया था। 2024 में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिक ओस्टरलोह के नेतृत्व में गूगल के एंड्रॉयड और हार्डवेयर को मर्ज कर दिया गया, ताकि उत्पादों में एआई फीचर का एकीकरण और पूरी कंपनी का संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जा सके।

इससे पहले सीएनबीसी ने बताया था कि आंतरिक बदलावों के चलते गूगल अपने कर्मचारियों को पीपल ऑपरेशंस और क्लाउड डिविजन से हटाने पर विचार कर रहा है। 31 दिसंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक में करीब 1,83,323 कर्मचारी काम कर रहे थे, जो पिछले साल के मुकाबले 821 (0.45%) ज्यादा था।

इतनी तेजी से उतरने लगेगा बड़े से बड़ा कर्ज, हनुमान जयंती पर करें 1 ऐसा अचूक उपाय जो कर देगा आपके कंधे के बोझ को आधा!

घट रही है अल्फाबेट की कमाई?

2025 की चौथी तिमाही में अल्फाबेट को उतनी कमाई नहीं हुई, जितनी उसे उम्मीद थी। कंपनी को 96.56 बिलियन डॉलर कमाने की उम्मीद थी और उसकी कमाई 96.46 बिलियन डॉलर रही। यूट्यूब का विज्ञापन रेवेन्यू उम्मीद से 10.47 बिलियन डॉलर ज्यादा रहा, जबकि गूगल क्लाउड के रेवेन्यू में 11.95 बिलियन डॉलर की गिरावट आई। हालांकि, कुल मिलाकर कंपनी ने सालाना 12 फीसदी रेवेन्यू बढ़ाया। लेकिन विज्ञापन, सर्च, यूट्यूब और सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साल भर पहले की तिमाही के मुकाबले गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई।

‘अंत तक लड़ेगा…’,चीन ने अमेरिका पर 125% का टैरिफ का किया ऐलान, सुन सकपका गए ट्रंप

Tags:

google layoffGoogle layoff Employees
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue