(इंडिया न्यूज़, Amazon company lay off 17 thousand employees): ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न जल्द ही 17 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन में नवंबर से ही छंटनी की प्रक्रिया चल रही है। उस समय कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने का मन बना रही थी। लेकिन अब यह आंकड़ा 7 हजार अधिक बढ़ चुका है।
आपको बता दें,समाचार एजेंसी द्वारा इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर कंपनी ने चुप्पी साध ली।
इसके अलावा, सेल्सफोर्स इंक ने बुधवार को कहा कि वह भी कटौती करने की योजना बना रही है। बता दें कि अमेजन कंपनी की तेजी से हो रही वृद्धि में गिरावट आई है, जिसका खामियाजा हजारों कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है।
हर साल लोगों को 16 लाख नौकरी देता है अमेजन
पिछले साल नवंबर महीने में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी निकालने की सोच रही है। बता दें कि अमेजन विश्व स्तर पर 16 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है। रिपोर्ट में बताया गया था कि नौकरी में कटौती अमेजन की डिवाइस यूनिट पर केंद्रित होगी, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल और मानव संसाधन डिवीजन शामिल हैं।