India News (इंडिया न्यूज): China In Trouble After Apple Deal With Bharat Forge: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जाहिर तौर पर बड़े-बड़े बिजनेस भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं। हाल ही में अमेरिका की एक कंपनी ने भारत के साथ एक ऐसी डील करने का फैसला किया है, जिससे चीन की नींद उड़ गई है। ये कंपनी एप्पल है जो भारत फोर्ज के साथ पार्टनरशिप करने वाली है। इस तगड़ी साझेदारी का सीधा असर चीन अर्थव्यवस्था पड़ पड़ेगा और शी जिनपिंग (Xi Jinping) को भारी नुकसान भी हो सकता है। आगे जानें क्या है ये डील और चीन के साथ आखिर क्या होने वाला है?

क्या है Bharat Forge और Apple की डील?

दरअसल एप्पल और भारत फोर्ज पार्टनरशिप के जरिए एक ऐसा कदम उठाने वाले हैं, जिससे भारत को जबरदस्त फायदा मिलेगा लेकिन चीन का बिजनेस गर्त में जाना शुरू हो जाएगा। इस डील के तहत भारत में ही एप्पल के प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे। भारत फोर्ज, एप्पल के लिए कंपोनेंट्स देने की जिम्मेदारी उठाएगा। इस डील के लिए एप्पल, चीन में कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बंद कर देगा और फोकस भारत पर शिफ्ट कर देगा। यानी चीन को तगड़ा झटका लगने वाला है, जिसका सीधा असर इस देश की अर्थ व्यवस्था पर पड़ेगा। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर शी जिनपिंग का क्या रिएक्शन होगा?

नौकरी करने वालों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी? पहली बार मिलेगा Income Tax छूट का इतना बड़ा तोहफा

भारत में कितना है विस्तार?

बता दें कि अभी तक दुनिया के सबसे वैल्युएबल कंपनीज में गिना जाना वाला एप्पल भारत के बढ़ते मार्केट में विस्तार की प्लानिंग कर रहा है और फिलहाल भारत में इस कंपनी के तीन असेंबली प्लांट्स हैं, जिनमें Sunwoda, Foxlink और Salcomp शामिल हैं। अब एप्पल सप्लाई चेन के विस्तार की प्लानिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि अब हरियाणा के मानेसर में भी एप्पल का एक प्लांट शुरू किया जाएगा। बात करें भारत फोर्ज की तो ये भारत के नामी कल्याणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है।

Budget 2025: GST से लेकर इनकम टैक्स तक…आगामी बजट में PM Modi सभी वर्गों को देंगे बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आएगी भारी कमी