इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हवाई यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। जल्द ही आपकी हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। इसका कारण है एयर टर्बाइन फ्यूल यानि कि एटीएफ की कीमतों में उछाल आना। दरअसल, देश में एक बार फिर से एटीएफ की कीमतें 16.3 फीसदी बढ़ी हैं। यह मार्च 2022 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
इसके साथ ही जेट फ्यूल का भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसका असर हवाई यात्रा पर पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 महीने में हवाई इंधन की कीमतें 91 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। ताजा बढ़ी हुई कीमतों के बाद राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1.41 लाख रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
गौरतलब है कि विमान संचालन में एटीएफ पर होने वाले खर्च की बड़ी हिस्सेदारी होती है, जो 40 फीसदी के करीब है। ऐसे में इसमें इजाफे से यात्री किराए में वृद्धि की संभावना भी बढ़ जाती है। इस साल 16 मार्च को एटीएफ में सबसे ज्यादा 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 1 अप्रैल को एटीएफ की कीमतें 2 फीसदी बढ़ी। फिर 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी और एक मई को 3.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। ऐसी संभावना है कि आने वाले दिनों में हवाई सफर और भी महंगा हो सकता है।
एटीएफ की कीमतों में आए उछाल के बाद स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा कि जेट फ्यूल की कीमतों में तेज वृद्धि और रुपये के मूल्यह्रास ने घरेलू एयरलाइनों के पास किराये में वृद्धि के अलावा ओर कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। अत: हमारा मानना है कि किराये में न्यूनतम 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की तत्काल आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संचालन की लागत बेहतर बनी रहे।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में थमा गिरावट का दौर, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा
ये भी पढ़े : सोने चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए आप पर कितना असर पड़ेगा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…