इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जून का महीना शुरू होने में 8 दिन ही बचे हैं। हर बार की तरह इस बार भी जून के महीने में बैंकों की छुट्टियों की डिटेल सामने आ गई है। यदि आपको जून के महीने में बैंक संबंधित काम है तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं। आने वाले जून के महीने में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि विभिन्न राज्यों में वहां के रीजनल त्योहार के आधार पर ये छुट्टियां अलग अलग होंगी।
इसलिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की सूची पर एक नजर जरूर डाल लें ताकि आपका समय बर्बाद न हो। बैंक आफ इंडिया हर साल रिजर्व भारतीय बैंकों की हॉलीडे लिस्ट जारी करते हैं। इससे ग्राहकों को पहले ही अपडेट मिल जाता है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुले रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में सिर्फ 6 दिन ही बैंक अवकाश
आरबीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जून,2022 में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे। हालांकि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में केवल 6 दिन बैंक अवकाश रहेगा। उत्तर प्रदेश में कोई विशेष दिवस या त्योहार होने के नाते में केवल 6 छुट्टियां हैं। इसमें 4 रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टी शामिल है।
RBI ने तीन कैटेगरी में बांटी हैं बैंकों की छुट्टियां
बैंक हॉलीडे लिस्ट को रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 3 केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं। इनमें सभी रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं।
इस दिन इस राज्य में बंद रहेगा बैंक
- 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
- 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – पंजाब
- 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
- 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
- 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
- 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा
- 25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम
ये भी पढ़ें : केंद्र के बाद इन 2 राज्यों ने भी घटाई एक्साइज डयूटी, जनता को मिली डबल राहत
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : सलिल एस. पारेख के हाथ में इंफोसिस की कमान, दोबारा बने एमडी और सीईओ
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube