Johnson & Johnson: अमेरिका में बेबी पाउडर से कैंसर होने के आरोप में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी हजारों करोड़ रुपये के जुर्माने चुका रही है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को भारत में पाउडर बनाने की अनुमति दे दी है। लेकिन बेबी पाउडर को बेचने पर लगी रोक अभी भी जारी रखी है।
आपको बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर की पीएच वैल्यू कोलकाता की सरकारी प्रयोगशाला की जांच में सुरक्षित सीमा से ज्यादा मिली थी। सितंबर में महाराष्ट्र सरकार ने इस पर जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का लाइसेंस रद्द कर उत्पादन पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने इसके खिलाफ दायर कंपनी की याचिका की सुनवाई के बाद ये आदेश दिए। इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
जस्टिस एसजी दिगे और जस्टिस एसवी गंगापुरवाला ने मामले की सुनवाई के बाद कहा कि “सरकार के आदेश के तहत कंपनी पाउडर का वितरण व विक्रय नहीं करेगी। अगर उत्पादन करना चाहती है, तो करे, लेकिन अपने जोखिम पर।” एफडीए को भी हाईकोर्ट ने 3 दिन में कंपनी की मुलुंड स्थित फैक्ट्री से नए सैंपल लेकर आने को बोला है। इनकी एक गैर-सरकारी और दो सरकारी प्रयोगशाला और इंटरटेक प्रयोगशाला शामिल है। तीनों को रिपोर्ट सैंपल मिलने के 7 दिन के अंदर देनी होगी।
हाईकोर्ट में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के वकील ने कहा कि मुलुंड फैक्ट्री 57 साल से चल रही है। कंपनी को इसका लाइसेंस रद्द होने पर हर रोज 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),India International Trade Fair: भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 का आयोजन 14…
जावेद हुसैन, India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस ने राजधानी के 15…
एसडीएम थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypoll Result: बिहार में हाल ही में हुए उपचुनाव के…
तुलसी गबार्ड के परिवार की बात करें तो तुलसी गबार्ड के पिता समोआ से हैं।…
India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath: यूपी के शहरी इलकों में स्थित कृषि की जमीन को…