Gold Jewellery in Festive Season: करवाचौथ के साथ-साथ कईं त्योहार नजदीक आ रहें है। अगर ऐसे में आप अपनी जीवन संगिनी के लिए कुछ खास प्लान कर रहें है तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। करवाचौथ के साथ दिवाली का खास मौका भी नजदीक ही है। ऐसे में आप अपनी प्रियतम के लिए गोल्ड या डायमंड ज्वैलरी लेने का प्लान कर सकते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है तो आप ऑनलाइन ज्वैलरी भी ऑर्डर कर सकते हैं। यहां आपको रेट और क्वालिटी दोनों ही बेहतर मिलेगी। आपके बताते हैं ऐसी पांच वेबसाइट, जिनपर ऑनलाइन ज्वैलरी ऑर्डर की जा सकती है।
टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाइटन कंपनी का भारतीय ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क है। बता दें, इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी और इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु में है। तनिष्क की इस वेबसाइट (www.tanishq.co.in) पर जाकर आप गोल्ड ज्वैलरी, डायमंड ज्वैलरी से लेकर गोल्ड कॉइन तक ऑर्डर कर सकते हैं। आप इस त्योहार घर बैठे कईं फायदें उठा सकते है। प्योरिटी को लेकर कंपनी की पूरी गारंटी होती है। इस समय तनिष्क पर गोल्ड मेकिंग ज्वैलरी पर 20 प्रतिशत तक की छूट चल रही है।
इस करवा चौथ के मौके पर आप अपनी जीवन संगिनी के लिए पीसी ज्वैलर की वेबसाइट से भी गोल्ड या डायमंड से बनी ज्वैलरी अपने बजट के अनुसार ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि पीसी ज्वैलर की शुरुआत दिल्ली के करोल बाग स्थित शोरुम से अप्रैल 2005 में हुई थी। कंपनी की इस वेबसाइट (www.pcjeweller.com) पर दी गई जानकारी के अनुसार पीसी ज्वैलर के 70 शहरों में 84 शोरूम हैं।
इस फैस्टिव सीज़न में कैरेटलेन की वेबसाइट (www.caratlane.com) पर जाकर भी आप रिंग्स, ईयर रिंग्स, ब्रेसलेट या बैंगल्स आदि घर बैठे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें, इस दिवाली के मौके पर यहां भी ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर दिये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कैरेटलेन की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इसका हेड क्वार्टर चेन्नई में है।
वहीं बात करें अगर ज्वैलरी ब्रांड ब्लू स्टोन की तो इस कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी। उसके बाद इस ब्रांड ने तेजी से लोगों के बीच पहचान बनाई। इस समय कंपनी की वेबसाइट (www.bluestone.com) पर अलग-अलग तरह के कई ऑफर चल रहे हैं। आप भी इन ऑफर में इस करवाचौथ या दिवाली के मौके पर नई खुशियां अपने घर ला सकते हैं।
बता दें कि ज्वैलरी की दुनिया में मेलोरा एक जाना-पहचाना ब्रांड है। इस कंपनी की वेबसाइट (www.melorra.com) पर जाकर आप कईं ज्वैलरी ऑर्डर कर सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन के तहत कंपनी की तरफ से मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक का धमाकेदार ऑफर चल रहा है। साथ ही कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर को 24 से 48 घंटे में डिलीवर भी कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Dargah News: अजमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद दिल्ली पुलिस के…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के…
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…