इंडिया न्यूज, Byjus pays : शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायजू ने निजी इक्विटी निवेश फर्म ब्लैकस्टोन को 23 करोड़ डॉलर का भुगतान पूरा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यह रकम आकाश एजुकेशनल सर्विसेज में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण करने के बाद बकाया थी। बायजू ने गत अप्रैल में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का करीब 95 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था।
इस मामले जुड़े सूत्रों की माने तो बायजू ने आकाश में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए ब्लैकस्टोन को 23 करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया है। इससे पहले बायजू ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के संस्थापक को बकाये का भुगतान जुलाई में ही कर दिया था।
हालांकि ब्लैकस्टोन के हिस्से का बकाया आपसी समझौते के आधार पर टाल दिया गया था। आकाश के संस्थापकों और ब्लैकस्टोन की शिक्षण कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी अब भी बनी हुई है। आकाश एजुकेशन सर्विसेज का अधिग्रहण बायजू के कारोबार के लिए अनुकूल साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 1021 अंकों की गिरावट, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान
ये भी पढ़ें : रुपया गया 81 के पार, वित्त मंत्री का आया ये बयान
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
ये भी पढ़ें : मुफ्त में हवाई यात्रा करने का मौका, 25 सितम्बर तक बुक करवाएं टिकट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !