इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर कंपनी Campus Activewear के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानि IPO का प्राइस बैंड तय हो गया है। कंपनी ने अपने शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपए रखी है और इश्यू प्राइस 278-292 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस IPO के जरिए 1400 करोड़ रुपए की राशि बाजार से जुटाएगी।
Campus Activewear का आईपीओ इसी महीने 26 अप्रैल को लॉन्च होगा। निवेशक इसे 28 अप्रैल तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं एंकर निवेशकों की बिडिंग के लिए यह 25 जनवरी को खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से आफर फॉर सेल है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के पब्लिक इश्यू में इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स द्वारा 4.79 करोड़ शेयरों की बिक्री की पूरी पेशकश शामिल है।
फिलहाल कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 78.21 फीसदी है। आफर फॉर सेल (OFS) के तहत हरि कृष्ण अग्रवाल के 80 लाख शेयर, टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड के 2.91 करोड़ शेयर, निखिल अग्रवाल के 45 लाख शेयर, क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 60.5 लाख शेयर और राजीव गोयल के 1 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं।
वहीं राजेश कुमार गुप्ता अपने 2 लाख शेयर बेचेंगे। यह आईपीओ 4 मई को अलॉट होने की संभावना है। कैंपस एक्टिववियर इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी हैं।
कंपनी ने इश्यू प्राइस 278-292 रुपए प्रति शेयर तय किया है और एक लॉट में 51 शेयर होंगे। यानि निवेशकों को कम से कम 14,892 रुपए की राशि लगानी होगी। इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है। 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और शेष 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।
यह भी पढ़ें : अब घर बैठे मिलेंगे तरह तरह के फ्रेश आम, Amazon Fresh ने शुरू की ये खास सर्विस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : रूस यूक्रेन जंग का असर, आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर की 8.2 प्रतिशत
India News (इंडिया न्यूज), Ujjain Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को सीजन का पहला…
विपक्षी जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं को 650 नोटिस…
Alice Kaushik: एलिस कौशिक इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…