इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के 7वें सबसे बड़े फंड हाउस एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) में इनसाइडर ट्रेडिंग यानि कि फ्रंट रनिंग का मामला सामने आया, जिसके बाद 2 फंड मैनेजरों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इसमें से एक फंड मैनेजर वीरेश जोशी (Viresh Joshi) और दूसरा डीलर दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal) है। इन दोनों अधिकारियों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है। इस बात का खुलासा सेबी की जांच में हुआ है।

एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) फरवरी, 2022 से दोनों फंड मैनेजरों की जांच कर रहा था। यह कार्रवाई दोनों के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद की गई है। एक्सिस म्यूचुअल फंड हाउस (Axis Mutual Fund House) के मुताबिक हम नियामकीय जरूरतों के आधार पर कार्रवाई करेंगे। वहीं म्यूचुअल फंड सलाहकारों का कहना है कि इन स्कीमों का प्रबंधन कई फंड मैनेजर करते हैं, ऐसे में निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

SEBI कर रहा 5 साल में हुई सभी डील की जांच

इतना ही नहीं, जोशी और अग्रवाल की टीम द्वारा पिछले 5 साल में की गई सभी डील की जांच सेबी के अंतर्गत चल रही थी। शुरूआती जांच में इन दोनों पर ही गड़बड़ी करने का शक है, जिसके चलते एक्सिस म्यूचुअल फंड की मैनेजमेंट ने इन्हें छुट्टी पर भेजा है।

7 स्कीमों को करते थे मैनेज

Axis Mutual Fund

जानकारी के मुताबिक ये फंड मैनेजर 7 स्कीमों को मैनेज करते थे। इसमें एक्सिस बैंकिंग ईटीएफ, निफ्टी ईटीएफ, एक्सिस कंजम्प्शन ईटीएफ, क्वांट फंड, आर्बिट्रेज फंड, टेक्नोलॉजी फंड ईटीएफ और वैल्यू फंड था। दोनों पर इनसाइड ट्रेनिंग का आरोप लगा है। यानि कि जब कोई फंड मैनेजर किसी खास जानकारी के आधार पर बड़े पैमाने पर शेयरों की खरीदी या बिक्री करे और इससे फायदा कमाए। भारत में इस तरह की गतिविधियां अवैध हैं।

यह भी पढ़ें : जनता पर फिर महंगाई का प्रहार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में फिर लगा आपातकाल, डिप्टी स्पीकर चुनाव के बाद फिर बढ़ा हंगामा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Impact of RBI Repo Rate : इन 5 बैंकों ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube