सिरेमिक और कांच उत्पादों का निर्यात
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त वर्ष 2021-22 में भारत से सिरेमिक और कांच से बने उत्पादों का निर्यात 3.5 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। यह जानकारी वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने दी है। सिरेमिक टाइल्स और सेनिटेरीवेयर उत्पादों की मांग बढ़ने से इन उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी देखी गई है।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत टाइल्स का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा विनिमार्ता है। ह्यग्लासवेयरह्ण में कांच का दर्पण, कांच की पैकिंग वाले सामान जैसी वस्तुएं आती हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते वर्षों में नवोन्मेष के जरिये और उत्पादों, गुणवत्ता तथा डिजाइन के मामले में भारत में सिरेमिक उद्योग का आधुनिकीकरण हुआ है।
भारत 125 से अधिक देशों को इन वस्तुओं का निर्यात करता है जिनमें सऊदी अरब, अमेरिका, मैक्सिको, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, इराक, ओमान, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और पोलैंड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में बिकवाली हावी, Sensex 617 अंक गिरकर 56580 पर बंद
यह भी पढ़ें : LIC के 3.5 फीसदी शेयर 21000 करोड़ में बेचेगी सरकार, मई के पहले हफ्ते में IPO आने की उम्मीद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube