Delhi CNG Price Hike: देश की राजधानी में एक बार फिर से CNG की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। बता दें कि दिल्ली में इस बार CNG की कीमत में 95 पैसे का इजाफा हुआ है। जिसके चलते सीएनजी अब से 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगी। नई दरों को आज शनिवार, 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लागू कर दिया गया है।

अक्टूबर में हुआ था इतने रुपये का इजाफा

आपको बता दें कि इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में सीएनएजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ था। जिस कड़ी में दिल्ली में फिलहाल सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बिक रही थी। वहीं अब ये 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

इन शहरों में भी बढ़ सकते दाम

जानकारी दे दें कि दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में 86.94 रुपये प्रति किलो, गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 81.17 रुपये और रेवाड़ी में 78.61 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अभी सीएनजी बिक रही है। दिल्ली में CNG के दाम बढ़ने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और रेवाड़ी में भी कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं।

Also Read: AAP मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए आरोपों पर कायम है महाठग सुकेश, जांच कमेटी के सामने किए कई दावे