India News (इंडिया न्यूज़), Gas Cylinder Price, दिल्ली: गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से कटौती की गई है। यह कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है। 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कमी की गई है। इस बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है। इससे पहले दाम 1780 रुपये थे।
मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े 903 रुपये में बिक रहे हैं। वही उज्जवला योजना के तहत आने वाले लोगों को 200 का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है।
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में कीमत अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1482 रुपये हो गई ह।. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1695 रुपये में मिलेगा।
दिल्ली में घरेलू एलपीजी 903 रुपये का है। कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है। मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है। अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices of petroleum products लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे।
यह भी पढ़े-
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Fire News: छत्तीसगढ़ में पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवा गांव…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिल को झकझोर देने वाली…
Dubai Latest News: 70 वर्षीय पाकिस्तानी बुजुर्ग और 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति के बीच पार्किंग…