इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Foreign Exchange Reserves): देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। 5 अगस्त, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया। वहीं इस रुख के उल्ट गोल्ड रिजर्व का मूल्य 67.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.313 अरब डॉलर हो गया हो गया है। यह आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार शाम को जारी किए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, 5 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 897 मिलियन डॉलर घटकर 572.978 बिलियन डॉलर रह गया है। जबकि 29 जुलाई को समाप्त पिछले सप्ताह में इसमें 2.315 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी जिसके बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 573.875 अरब डॉलर हो गया था।
5 अगस्त को खत्म सप्ताह में हुई विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। आरबीआई की ओर से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि एफसीए 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर रह गया। वहीं डॉलर के संदर्भ में व्यक्त, एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की सराहना या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है। 5 अगस्त को समाप्त सप्ताह में सोने का भंडार 671 मिलियन डॉलर बढ़कर 40.313 बिलियन डॉलर हो गया।
वहीं इस रुख के उल्ट समीक्षात्मक सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 67.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.313 अरब डॉलर हो गया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.031 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति समीक्षाधीन सप्ताह में 3 मिलियन डॉलर घटकर 4.987 बिलियन डॉलर रह गई, जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है।
ये भी पढ़ें : ढाई महीने बाद आया आईपीओ, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी में निवेश करें या नहीं
ये भी पढ़ें : महंगाई के मोर्चे पर राहत, जुलाई में घटकर हुई 6.7 प्रतिशत
ये भी पढ़ें : 2023 से बाजार में नहीं दिखेगा जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर, जानिए इसकी बड़ी वजह
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले देशभर के मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…