इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्लाई चेन कंपनी Delhivery IPO आज 11 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 5235 करोड़ रुपए जुटाएगी। निवेशक इस आईपीओ में 13 मई तक पैसा लगा सकते हैं। अभी तक एलआईसी के बाद यह साल 2022 का दूसरा सबसे बड़ा IPO है।
इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट साइज 30 शेयरों का है। निवेशकों को कम से कम 14,610 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें कर्मचारियों के लिए 25 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट है। शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई और लिस्टिंग 24 मई को होने की संभावना है। इस इश्यू के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, वहीं 1235 करोड़ का डऋर होगा।
सेबी से मंजूर प्रस्ताव के मुताबिक पहले यह इश्यू 7460 करोड़ रुपये का था। इसके तहत 5 हजार करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करने की योजना थी। लेकिन बाद में इश्यू साइज को कम कर दिया गया। ग्रे मार्केट एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 20 रुपये के प्रीमियम भाव पर चल रहे हैं।
इस आईपीओ से मिलने वाले फंड का उपयोग कंपनी के आर्गेनिक ग्रोथ, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के माध्यम से कंपनी के विकास सामान्य कॉपोर्रेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का देशभर में नेटवर्क है और 30 जून 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह देश के 17045 पिन कोड वाले पतों पर सेवाएं उपलब्ध कराती है। यह विभिन्न सेक्टर के 21342 एक्टिव कस्टमर्स को सप्लाई चेन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।
इसमें एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफ स्टाइल, रिटेल, आटोमोटिव और मैन्यूफैक्चरिंग के ई-कॉमर्स मार्केटप्लेसेज, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ई-टेलर्स व एंटरप्राइजेज और एसएमईज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: शुरूआती बढ़त के बाद फिर लाल निशान में शेयर बाजार, Sensex 270 अंक लुढ़का
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…