इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Difference Between BNPL Card and Credit Card ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आज हर कोई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है पर वहीं अब ‘बाय नाउ पे लेटर’ (BNPL) कार्ड भी तेज़ी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। अमेज़न, फ्लिकार्ट, स्नेप डील, मिंत्रा जैसी ई-कॉमर्स से शॉपिंग करते हैं तो आपने पेमेंट के समय बाय नाउ पे लेटर का ऑप्शन जरूर देखा होगा। क्या आप जानते है कि यह ऑप्शन क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? आइये जानते है BNPL के बारे में
आपको बता दें कि ‘बाय नाउ पे लेटर'(BNPL) कार्ड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स की तरह काम करता हैं, इसकी भी एक लिमिट होती है और ग्राहकों को अपनी जेब से भुगतान किए बिना शॉपिंग करने में मदद करते हैं। इस कार्ड की आसान शर्तों और इंस्टेंट एक्सेस के कारण इसकी की मांग बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे व्यक्ति जिनके पास औपचारिक क्रेडिट की पहुंच नहीं है, तो ये एक ऐसा सोर्स है जो उन्हें कठिन समय के दौरान मदद करता है।BNPL Card
देखा जाये तो यह दोनों कार्ड मूल रूप से समान हैं, दोनों ही ग्राहकों को सुविधा के अनुसार भुगतान करने में मदद करते हैं। लेकिन जितने दोनों समान लगते है उतने अलग भी है बीएनपीएल कार्ड का क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होता क्योकि BNPL क्रेडिट चेक बहुत ज्यादा शामिल नहीं है यदि इस कार्ड का भुगतान समय पर नहीं कर पाते तो आपको भारी फाइन चुकाना पड़ सकता है और क्रेडिट प्राप्त करने की भविष्य की संभावना कम हो सकती है। दूसरी ओर, क्रेडिट कार्ड आपका सिबिल स्कोर अच्छा या खराब कर सकते हैं। भारत में बीएनपीएल की पूछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक ही सीमित है।(Difference Between BNPL Card and Credit Card)
लॉकडाउन के कारण ई-कॉमर्स सेवाओं की बढ़ती मांग और ग्राहक बड़े खर्चों को छोटी ब्याज-मुक्त ईएमआई में देना पसंद करते हैं। इसे देखते हुए BNPL कई लोगों के लिए एक पसंदीदा साधन बन गया है। आप बीएनपीएल से आसानी से लोन ले सकते हैं, लेकिन समय पर भुगतान करने में नाकामी आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, अन्य कर्जों की तरह आपको यह तय कर लेने की आवश्यकता है कि क्रेडिट स्कोर सही बनाए रखने के लिए समय पर लोन का रीपेमेंट किया जाए। अगर आपकी आदत ऐसी नहीं है तो बीएनपीएल से बचना चाहिए।
Difference Between BNPL Card and Credit Card
Also Read : How to Check Bank Balance through Whatsapp वॉट्सएप से बैंक बैलेंस चेक करने का ये है सबसे आसान तरीका
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने…
देश के कई हिस्सों में हिजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। यहां…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: तिहाड़ जेल को लेकर सूत्रों की तरफ से बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज़),Deepawali 2024: देव दीपावली पर शुक्रवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य…
हिंदू परिवार में जन्मे गुरु नानक देव जी के मन में क्यों सिख धर्म स्थापना…
India News (इंडिया न्यूज) UP bulldozer action : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा…