Disaster Response Fund: बुधवार (12 जुलाई को) मोदी सरकार की तरफ से 22 राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 7,532 करोड़ रुपये दिए गए। बता दें महाराष्ट्र को सबसे अधिक तो वहीं गोवा के हिस्से में सबसे कम रकम आया है।
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को सबसे अधिक 1420.80 करोड़ रुपये दिये हैं।उसके बाद दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश आता है। जिसे केंद्र की ओर से 812 करोड़ रुपये दिये गये हैं। बता दें सरकार ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार को आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए 624.40 करोड़ रुपये दिये गये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को 181.60 करोड़ रुपये मिले है। गोवा के खाते में सबसे कम रकम गयी है। गोवा को केंद्र की ओर से 4.80 करोड़ रुपये दिये गये हैं।
केंद्र सरकार की ओर से आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए जो कोष राज्यों को दिये गये हैं, उसमें राज्यवार आंकड़े ऐसे हैं.
1. आंध्र प्रदेश – 493.60 करोड़ रुपये
2. अरुणाचल प्रदेश – 110.40 करोड़ रुपये
3. असम – 340.40 करोड़ रुपये
4. बिहार – 624.40 करोड़ रुपये
5. छत्तीसगढ़ – 181.60 करोड़ रुपये
6. गोवा – 4.80 करोड़ रुपये
7. गुजरात – 584 करोड़ रुपये
8. हरियाणा – 216.80 करोड़ रुपये
9. हिमाचल प्रदेश – 180.40 करोड़ रुपये
10. कर्नाटक – 348.80 करोड़ रुपये
11. केरल – 138.80 करोड़ रुपये
12. महाराष्ट्र – 1420.80 करोड़ रुपये
13. मणिपुर – 18.80 करोड़ रुपये
14. मेघालय – 27.20 करोड़ रुपये
15. मिजोरम – 20.80 करोड़ रुपये
16. ओडिशा – 707.60 करोड़ रुपये
17. पंजाब – 218.40 करोड़ रुपये
18. तमिलनाडु – 450 करोड़ रुपये
19. तेलंगाना – 188.80 करोड़ रुपये
20. त्रिपुरा – 30.40 करोड़ रुपये
21. उत्तर प्रदेश – 812 करोड़ रुपये
22. उत्तराखंड – 413.20 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें – Panchayat Election: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पीड़ित परिवार से मिली भाजपा की 4 सदस्यीय समिति
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…