DLF Gurgaon: दिल्ली से सटे गुरूग्राम में रियल एस्टेट फर्म DLF के एक लग्जरी प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वालों की लंबी कतार लग गई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें हैरानी की बात तो ये है कि इस एक लग्जरी प्रोजेक्ट के एक फ्लैट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है। 1137 फ्लैट्स का ये पूरा प्रोजेक्ट सिर्फ तीन दिन में बिक गया। DLF का ये लग्जरी प्रोजेक्ट बेहद लोकप्रिय साबित हो रहा है।
DLF का आर्बर नाम का ये प्रोजेक्ट करीब 10 साल बाद कंपनी का पहला हाई-राइज प्रोजेक्ट है। इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अधिकतर फ्लैट्स दलालों ने खरीदे होंगे। वीकेंड इंवेस्टिंग के फाउंडर आलोक जैन ने इस प्रोजेक्ट की भारी डिमांड को देखते हुए एक ट्वीट किया, “रियल एस्टेट में मंदी कहां है?”
उन्होंने बताया, DLF के एक ब्रोकर ने उनसे कहा कि इस लग्जरी प्रोजेक्ट के 1137 अपार्टमेंट 3 दिनों में बिक गए। सीए कनन बहल ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये सच हो सकता है लेकिन दलाल और बिल्डर हमेशा इस फोमो को बनाते हैं. क्योंकि 2011 में शुरू हुए डीएलएफ किंग्स कोर्ट, जो दिल्ली-NCR में टॉप लग्जरी प्रोजेक्ट हैं। उसके पीएस में प्राइमरी सेल के लिए अभी कई फ्लैट उपलब्ध हैं।”
सूत्रों के मुताबिक, DLF का ये प्रोजेक्ट आर्बर गुड़गाव के सेक्टर-63 में स्थित है। ये प्रोजेक्ट 25.8 एकड़ में फैला हुआ है। इस 9 फ्लोर वाले प्रोजेक्ट में 5 टॉवर हैं। इस प्रोजेक्ट के सभी फ्लैट 18 हजार स्क्वेयर फीट में बिचे हैं। हर एक फ्लैट का साइज 3900 वर्ग फुट है। जानकारी दे दें कि रियल एस्टेट सेक्टर में DLF एक बड़ा नाम है। देशभर में डीएलएफ के कई हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स हैं। जिसमें दिल्ली-NCR के कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
Also Read: जर्मन चांसलर शोल्ज ने दिल्ली में नुक्कड़ पर ली चाय की चुस्की, बेंगलुरु में RCB खिलाड़ियों से की बात
India News (इंडिया न्यूज), Banka News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के…
Tips For Healthy Bones: चना और गुड़ का यह साधारण सा मिश्रण हड्डियों को मजबूत…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Police: प्रदेशभर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लड़की से…
Rahu Ketu Gochar 2025: राहु-केतु का यह गोचर इन राशियों के लिए नए अवसर और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा…