इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आम जनता पर आज फिर महंगाई ने बड़ा प्रहार किया है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है। हालांकि कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि 1 मई से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया था। तब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इससे पहले अप्रैल में भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए का इजाफा हुआ था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: Delhivery IPO का प्राइस बैंड तय, 11 मई को खुलेगा इश्यू

यह भी पढ़ें : LIC IPO का पहला दिन रहा सुस्त, अब तक भरा 0.73 गुना

यह भी पढ़ें : Impact of RBI Repo Rate : इन 5 बैंकों ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube