बिज़नेस

1 सितंबर को होगा ड्रीमफॉक सर्विसेज के शेयर का अलॉटमेंट, जानिए ग्रे मार्केट प्रीमियम

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Dreamfolks Ipo) : एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज सर्विस देने वाली कंपनी ड्रीमफॉक सर्विसेज (Dreamfolks Services) के आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 1 सितंबर यानी गुरुवार को होगा। 5 सितंबर, 2022 को सफल निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर भी आ जाएंगे। उसके अलगे दिन यानी 7 सितंबर को शेयर बाजार लिस्ट होगा।

ग्रे बाजार में कंपनी का आईपीओ 105 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। बाजार से कंपनी के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। ड्रीमफॉक सर्विसेज के आईपीओ पर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ये शेयर हाई रिस्‍क कटेगिरी वाले लॉन्‍ग टर्म निवेशकों के लिए है.

आईपीओ 57 गुना हुआ सब्सक्राइब

दरअसल, ड्रीमफॉक सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को निवेशकों के लिए खुला था,जो दो दिन बाद 26 अगस्त को बंद हुआ है। इस दौरान कंपनी के आईपीओ की बाजार से निवेशकों द्वारा 57 गुना सब्‍सक्राइब हुआ। 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों की कंपनी ने प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। शेयरों का लॉट साइज 46 था। यह आईपीओ पूरी तरह ओएफसी यानी ऑफर फॉर सेल था।

घरेलू बाजार में नहीं कोई प्रतिस्पर्धी

ड्रीमफॉक सर्विसेज के इश्यू पर Swastika Investmart Ltd. के सीनियर रिसर्च एनालिस्‍ट आयुश अग्रवाल ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी के सामने कोई प्रतिस्पर्धी नहीं हैं। हालांकि उसके बाद भी प्रॉयोरिटी पास और ड्रैगन पास जैसे बड़े वैश्विक कार्यक्रमों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। एसेट-लाइट ऑपरेशंस के बावजूद कंपनी ने हाई रीसिवेबल्‍स के कारण अस्थिर कैश फ्लो देखा है।

लॉन्ग टर्म निवेशक के लिए बेहतर

उन्होंने कहा कि आईपीओ OFS है, जिससे प्रमोटर की हिस्सेदारी और प्रीमियम वैल्यूएशन 33 फीसदी कमजोर पड़ेगा। इसलिए यह इश्‍यू मध्यम से उच्च जोखिम वाले लॉन्‍ग टर्म निवेशकों के लिए ही यह शेयर बेहतर है।

30 फीसदी प्रीमियम पर शेयर लिस्टिंग होने की उम्मीद

Dreamfolks Services का शेयर ग्रे मार्केट में भाव 105 रुपये के हाई प्रीमियम पर है। इसके अपर प्राइस बैंड 326 के लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 30 फीसदी प्रीमियम पर होने के संकेत हैं। आपको बता दें कि बीते हफ्ते ग्रे मार्केट में इसका भाव 80 रुपये के प्रीमियम पर था।

ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, आज आपके शहर में मिलेगा इस भाव पर तेल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Mohit Saini

Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | IndianewsDelhi.com | Aajsamaj.com | Manage The National and Live section of the website | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.

Recent Posts

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

58 mins ago

अगर आपको भी लेना है तलाक तो इस होटल की कर लें सैर, आखिर क्यों सिर्फ शादीशुदा कपल ही कर पाते हैं बुकिंग?

Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…

1 hour ago