इंडिया न्यूज, Business News (Edible Prices May Reduce): देश में खाने के तेल की कीमतें कम हो सकती है। दरअसल, महंगाई को कम करने और जनता को राहत देने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा ही है। इसी के मद्देनजर बुधवार को खाद्य सचिव ने खाद्य तेल कंपनियों और तेल आयातकों के साथ बैठक बुलाई है। बैठक में देश में खाद्य तेलों की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक के बाद उम्मीद है कि खाने का तेल सस्ता हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सरकार खाद्य तेल के कारोबार से जुड़ी कंपनियों को खाद्य तेलों की कीमतें घटाने के लिए कह सकती है। बैठक में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से खाद्य तेलों के आयातक और उत्पादक दोनों की तरह की कंपनियों को कहा गया है।
फूड सेके्रटरी सुधांशु पांडे का कहना है कि सरकार लगातार कीमतों को मॉनिटर कर रही है। स्थिति के मद्देनजर ही सरकार सही फैसला लेगी। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार तेल की कीमतों को देखते हुए बैठक करेगी। बैठक में सरकार की ओर से कंपनियों को ग्लोबल बाजार में तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा रिटेल उपभोक्ताओं तक पहुंचाने को कहा जाएगा। इससे एडिबल आयल की कीमतें और कम होने की उम्मीद है। बताया गया है कि खाने के तेल के दाम में 10 फीसदी से 15 फीसदी की कटौती हो सकती है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेलों की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। बावजूद इसके, देश में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी बरकरार है। रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में 400 डॉलर तक की गिरावट गाई है। कुछ दिनों पहले कंपनियों ने खुद से तेलों की कीमतों में 10 से 15 रुपये की कटौती की थी पर उसे पर्याप्त नहीं माना रहा है। इसी कारण सरकार की ओर से पहल कर खाद्य तेल के आयतकों और उत्पादकों को बातचीत करने के लिए बुलाया गया है।
जानना जरूरी है कि आज सुबह ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों की तरफ से आज सुबह इसमें भारी बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में अब गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है।
वहीं कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1079, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपए हो गई है। इसके अलावा 5 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।
ये भी पढ़ें : मंदी की आशंका, अमेरिकी क्रूड आयल 100 डॉलर के नीचे आया
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…