ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भारी और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज, Business News (Amul India Hike Prices) : देश में दूध उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल इंडिया ने अपने उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने मंगलवार को दही और लस्सी, छाछ महंगे कर दिये हैं। इसके अलावा फ्लेवर्ड मिल्क बॉटल के भी दाम बढ़ा दिये हैं और ऐसा अनुमान है कि जल्दी कंपनी अपने दूध उत्पादों के दामों में भी वृद्धि करने वाली है।
दरअल, जीएसटी परिषद की ओर से पैकेट वाले खाद्य उत्पादों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने के बाद अमूल इंडिया ने मंगलवार को अपने इन उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की है। वहीं, कर्नाटक में मैसूरू डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर सोसाइटी यूनियन ने अपने नंदिनी ब्रांड के दही की कीमतें बढ़ा दी हैं।
खाद्य उत्पादों पर जीएसटी की 5 फीसदी नई दरें 18 जुलाई से देशभर में लागू हो गई हैं। और अमूल इंडिया ने 19 जुलाई को अपने दामों में बढ़ोतरी कर दी है। दाम में बढ़ोतरी के बाद से अब दिल्ली-यूपी में 200 ग्राम का दही 16 रुपये के बजाए 17 रुपये में मिलेगा, जबकि 400 ग्राम का दही का पैकेट 30 रुपये की जगह अब 32 रुपये का मिलेगा।
वहीं, 1 किलो के दही का पैकेट 69 रुपये में मिलेगा,जबकि इससे पहले यह 65 रुपये पर मिल रहा था। इसके अलावा मट्ठा पाउच अब 10 रुपये की जगह 11 रुपये में मिलेगा, अमूल फ्लेवर्ड मिल्क की बोतल भी अब 20 के बजाए 22 रुपये में बिक रही है,जबकि मट्ठा टेट्रा पैक वाला 200 एमएल की पैकेट 13 रुपये हो गया है। इसमें 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अगर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो अब अमूल इंडिया का 200 ग्राम का दही का कप 21 रुपये हो गया है। 400 ग्राम दही का कप 42 रुपये हो गया है। पाउच में मिलने वाला 400 ग्राम का दही अब 32 रुपये में मिलेगा।
वहीं, 1 किलोग्राम का पैकेट भी अब 65 रुपये की जगह 69 रुपये दाम हो गए हैं।इसके अलावा मुंबई में 500 ग्राम का छाछ का पैकेट के दाम 16 रुपये में हो गए हैं। हालांकि 200 ग्राम लस्सी पहले की तरह 15 रुपये में ही लोगों को मिलती रहेगी।
कीमतों में इजाफा पर अमूल के मैनेजिंग डाइरेक्टर आरएस सोढ़ी का कहना है कि हम छोटे पैकेट पर बढ़ी कीमतों का बोझ लोगों को नहीं डालेंगे, बल्कि खुद वहन करेंगे। लेकिन कुछ उत्पादों पर जीएसटी बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.
ऐसे में बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का अनुमान है कि अमूल के बाद जल्दी अन्य दूध उत्पाद से जुड़ी बाजार में प्रोडेक्ट बेचने वाली कंपनियां भी अपने दामों में इजाफा कर सकती हैं। देश में अमूल के अलावा आनंदा, पराग, कैलाश, मदर डेरी, गोपाल, नमस्ते इंडिया, वीटा और मधुसूदन जैसी कंपनियां दही, मट्ठा, दूध, पनीर, घी आदि की बिक्री करती हैं।
ये भी पढ़े : 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जाने क्या होगा असर
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भारी और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद गंभीर' श्रेणी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी…
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…