Elon Musk Perfume: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का कारोबार काफी तेजी के साथ दौड़ रहा है। हम यहां पर उनके हाल ही शुरू हुए परफ्यूम के कारोबार के बारे में बात कर रहे हैं। मस्क ने हफ्तेभर पहले ही अपना नया परफ्यूम ब्रांड लॉन्च किया है। उनके परफ्यूम का नाम Burnt Hair है। एलन मस्क ने इस परफ्यूम को लेकर एक दावा करते हुए कहा था कि ये धरती की सबसे अच्छी खुशबू (Finest Fragrance On Earth) है। जिसके बाद इस परफ्यूम की बिक्री इतनी तेज हो गई है कि मस्क का ये परफ्यूम Sold Out हो गया है।
आपको बता दें कि अपनी परफ्यूम Burnt Hair की जोरदार बिक्री को लेकर एलन मस्क ने आज एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “Burnt Hair परफ्यूम की 28,700 शीशी पहले ही बिक चुकी हैं। जिसके बाद अब इस अद्वितीय, लिमिटेड एडिशन में से केवल 1,300 शीशी ही बची हुई हैं।” जिसके बाद अपने इसी ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हे ये घोषणा की उनका ये परफ्यूम पूरी तरह से Sold Out हो गया है।
Burnt Hair परफ्यूम ब्रांड को लॉन्च करते हुए एलन मस्क ने इसकी प्राइस को लेकर भी जानकारी दी थी। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनका ये परफ्यूम Omnigender (यानि की महिला और पुरूष दोनों जेडर के लिए) होगा। सभी जेंडर इस परफ्यूम को यूज कर सकते हैं। एलन मस्क की परफ्यूम Burnt Hair की कीमत 100 डॉलर यानि की 8400 रुपये है। वहीं इसका शिपिंग चार्ज भी एक्सट्रा होगा। शिपिंग चार्जेस इस परफ्यूम के लिए 3000 रुपये देने होंगे।
जानकारी दे दें कि SpaceX और Tesla के सीईओ एलन मस्क ने अपनी परफ्यूम को मार्केट में लाने का इसी साल सितंबर में एलान किया था। उस वक्त लोगों को उनका ये बिजनेस प्लान एक मजाक लगा था। लेकिन बाद में बोरिंग कंपनी की साइट पर मस्क की Burnt Hair परफ्यूम का बायिंग पेज आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई थी कि मस्क अब मार्केट में अपना परफ्यूम लाने वाले हैं।
Also Read: कोविड के नए वैरिएंट ने बढ़ाई सरकार की परेशानी, कई राज्यों में जारी हुई एडवाइजरी
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…