इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : जीएसटी हमेशा चर्चा में बना रहता है। जुलाई महीने से जीएसटी के नए नियम लागू भी कर दिए हैं, लेकिन कुछ विषयों को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। अगर आप किसी भी रेजिडेंशियल प्रोपर्टी में किराये पर रह रहे हैं तो आपको किराये के अलावा 18% जीएसटी भी देना पड़ेगा ! दरअसल, ये खबर एक बार फिर वायरल हो रही है कि किराये के अलावा भी टेनेन्ट को 18% जीएसटी देना पड़ेगा।
जानकरी दें, सोशल मीडिया पर यह खबर फिर से वायरल हो रही है कि किराये के अलावा भी किरायेदार को 18% जीएसटी भी देना पड़ेगा। इस वायरल मेसेज की PIB Fact Check ने पड़ताल की। इसके बाद पीआईबी इस खबर को फेक बताया. PIB Fact Check ने यह साफ कर दिया कि हाउस रेंट पर 18% जीएसटी की खबर पूरी तरह गलत है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस पर सरकार का ब्यान भी सामने आया है।
इससे पहले एक ट्वीट में पीआईबी ने कहा, ‘रेजिडेंशियल यूनिट का किराया तभी टैक्स योग्य होता है जब इसे किसी जीएसटी रजिस्टर्ड कंपनी को कारोबार करने के लिए रेंट पर दिया जाता है।’ इसमें आगे क्लियर किया गया है कि पर्सनल यूज के लिए अगर कोई व्यक्ति इसे किराए पर लेता है तो इस पर कोई जीएसटी नहीं देना पड़ेगा।’
सरकार की तरफ से गई जानकारी के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को अपने बिजनेस के उद्देश्य से किराए पर लेता है तो उसे जीएसटी देना पड़ेगा। पहले जब कोई कमर्शियल काम के लिए ऑफिस या बिल्डिंग को लीज पर लेता था केवल तभी उसे लीज पर जीएसटी पड़ता था।’ दरअसल, जीएसटी की बैठक के बाद से ही लोगों में बढ़े हुए दर को लेकर विरोध दिख रहा है।
एक्सपर्ट्स की माने तो अगर कोई आम सैलरीड व्यक्ति ने किराए पर एक रेजिडेंशियल घर या फ्लैट लिया है, तो उन्हें जीएसटी का भुगतान नहीं करना पड़ता है। जबकि एक जीएसटी-पंजीकृत व्यक्ति या संस्था जो कारोबार करती है, अगर वे किराए पर रेजिडेंशियल घर फा फ्लैट लेते हैं तो उन्हें मालिक को किराए पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा
India News(इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज), Vehicle Tax: हिमाचल के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट से सीमेंट की…
Immense Benefits Of Nigella Seeds: कलौंजी में मौजूद गुण रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित…
India News (इंडिया न्यूज), Kailash Gehlot Resigns: दिल्ली की AAP सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत…
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से हैरान कर देने…