इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली के बीच Campus Activewear के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। NSE पर कंपनी के शेयर 292 रुपये के इश्यू प्राइस पर 23 फीसदी के प्रीमियम के साथ 360 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। वहीं, BSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21.58 प्रतिशत के प्रीमियम पर 355 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी आई। इंट्राडे में इस शेयर ने 418 का हाई लेवल टच किया। फिलहाल यह शेयर 380 के आसपास है।
गौरतलब है कि फुटवियर कंपनी Campus Activewear का आईपीओ पिछले महीने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक खुला था। निवेशकों का इसमें बहुत अच्छा रिस्पांस आया था। यह आईपीओ लगभग 52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। Campus के IPO को 3.36 करोड़ शेयर के इश्यू साइज की तुलना में 174.02 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली थी।
इस आईपीओ में संस्थागत निवेशकों ने भी काफी अधिक दिलचस्पी दिखाई थी। QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 152.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 22.25 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.68 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
Campus Activewear के IPO का साइज 1400 करोड़ था। कंपनी ने 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 278-292 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। इश्यू के तहत लॉट साइज 51 शेयरों का था। यह इश्यू पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) था। यानी निवेशकों को कम से कम 14,892 रुपये लगाने जरूरी थे। योग्य कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर पर 27 रुपये की छूट थी।
यह भी पढ़ें : Stock Market में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 850 अंक लुढ़का
यह भी पढ़ें: Sensex की टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 2.85 लाख करोड़ की गिरावट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…