इंडिया न्यूज, Business News (Falls in Foreign Exchange Reserves):
एक बार फिर से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट हुई है। 17 जून, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जबकि देश का विदेशी मुद्र भंडार घटा है। इससे पहले सिर्फ दो सप्ताह बढ़ोतरी हुई थी और उससे पहले लगातार 10 सप्ताह तक इसमें गिरावट ही आती रही थी।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक बीते बीते सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 5.87 अरब डॉलर की कमी हुई है। इसी के साथ यह घट कर 590.588 अरब डॉलर रह गया है। इससे पिछले सप्ताह (10 जून 2022 को समाप्त सप्ताह में) विदेशी मुद्रा भंडार 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया था।
लगातार 10 सप्ताह हुई थी गिरावट
जानकारी के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार एक महीने से अधिक समय तक 600 बिलियन डॉलर से नीचे रहा था। 20 मई से पहले यह लगातार 10 सप्ताह तक गिरा था। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 20 मई 2022 और 27 मई 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। 27 मई को सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।
एफसीए में आई 5.362 अरब डॉलर की कमी
आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए में आई कमी की वजह से हुई। यह कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है। रिजर्व बैंक के मुताबिक समीक्षात्मक सप्ताह में भारत की एफसीए 5.362 अरब डॉलर घटकर 526.882 अरब डॉलर हो गई।
डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व भी हुआ कम
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह में देश के गोल्ड रिजर्व का मूल्य भी 25.8 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 40.584 अरब डॉलर रह गया। 17 जून को खत्म सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि कि आईएमएफ के पास जमा विशेष आहरण अधिकार 23.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.155 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.968 अरब डॉलर रह गया।
ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ
ये भी पढ़े : आरबीआई रुपये की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध, उतार चढ़ाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा : आरबीआई डिप्टी गवर्नर
ये भी पढ़े : इलेक्ट्रिक कार में आग का पहला मामला, धू धूकर जली टाटा नेक्सन ईवी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube