इंडिया न्यूज, Foreign Exchange Reserves Fall : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 9 सप्ताह से गिरावट हो रही है। 30 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में भी इसमें 4.854 अरब डॉलर की गिरावट आई है जिसके बाद यह 532.664 अरब डॉलर रह गया है। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक घटनाक्रमों के कारण रुपए की विनियम दर में गिरावट को रोकने के जारी प्रयासों के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी आई है।

इससे पिछले सप्ताह भी विदेशी मुद्रा भंडार 8.134 अरब डॉलर कम होकर 537.518 अरब डॉलर पर रहा था। यह जुलाई 2020 के बाद अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

FCA में 4.406 अरब डॉलर की कमी

आरबीआई के अनुसार, विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट के कारण 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। एफसीए दरअसल समग्र भंडार का एक प्रमुख हिस्सा होता है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 4.406 अरब डॉलर घटकर 472.807 अरब डॉलर रह गया। वहीं डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है।

गोल्ड रिजर्व में 28.1 करोड़ डॉलर की कमी

उधर, समीक्षाधीन सप्ताह में, गोल्ड रिजर्व भंडार का मूल्य भी 28.1 करोड़ डॉलर घटकर 37.605 अरब डॉलर पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 16.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.427 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के पास सुरक्षित देश का मुद्रा भंडार 4.826 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

एसडीआर में आया उछाल

आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य सप्ताह में, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास जमा विशेष आहरण अधिकार 16.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.427 अरब डॉलर हो गया है।

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, CNG और PNG की कीमत 3 रुपए बढ़ी

ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन

ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज

ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube