इंडिया न्यूज, Forex Reserves Fall : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है। लगातार सातवें हफ्ते विदेशी मुद्रा कोष में गिरावट आई है। आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 16 सितंबर 2022 को खत्म हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.22 अरब डॉलर घटकर 545.652 अरब डॉलर तक जा गिरा है जबकि इसके पहले 9 सितंबर को खत्म हफ्ते में 550.87 अरब डॉलर था। दो अक्टूबर 2020 के बाद विदेशी मुद्रा भंडार अपने निचले लेवल पर है।

रुपए में गिरावट थामने के लिए आरबीआई ने बेचे डॉलर

जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट को थामने के लिए बड़ी मात्रा में डॉलर बेचे है। मार्च में आरबीआई ने 20.10 बिलियन डॉलर का रिजर्व बेचा था। इस साल अब तक 85 बिलियन डॉलर रिजर्व बेचा जा चुका है।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 81.20 के लेवल तक जा लुढ़का था जो 80.99 के लेवल पर बंद हुआ है। विश्व में सभी करेंसी के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई है। वहीं इंपोर्टरों द्वारा डॉलर की मांग बढ़ने के चलते भी डॉलर की कमी देखी जा रही है।

4.69 बिलियन डॉलर घटा एफसीए

आरबीआई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में भी गिरावट आई है। एफसीए समग्र भंडार का एक प्रमुख हिस्सा होता है। आरबीआई ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 4.698 बिलियन डॉलर घटकर 484.901 बिलियन डॉलर रह गया. डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है।

गोल्ड रिजर्व में भी 46 करोड़ डॉलर की गिरावट

इतना ही नहीं, समीक्षात्मक सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य भी 45.8 करोड़ डॉलर घटकर 38.186 बिलियन डॉलर पर आ गया। इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.2 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 17.686 बिलियन डॉलर रह गया है। समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के पास देश की आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.88 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गई।

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 1021 अंकों की गिरावट, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान

ये भी पढ़ें : रुपया गया 81 के पार, वित्त मंत्री का आया ये बयान

ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

ये भी पढ़ें : मुफ्त में हवाई यात्रा करने का मौका, 25 सितम्बर तक बुक करवाएं टिकट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube