होम / ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने संकटग्रस्त समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी को लेकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने संकटग्रस्त समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी को लेकर कही ये बात

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 2, 2023, 9:21 pm IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट बृहस्पतिवार को अडाणी समूह के समर्थन के रूप में आगे आए हैं। उनका कहना है कि संकटग्रस्त समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनकी कंपनी के लिए उनके मन में बहुत अधिक सम्मान है।एबॉट को उनके देश में अडाणी समूह की कोयला खदान परियोजनाओं का समर्थक माना जाता है। उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में अडाणी समूह की कारमाइकल कोयला खदान परियोजना के खिलाफ एक अदालत के फैसले की निंदा की थी।

कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट

उन्होंने कहा कि संबंधित नियामक समूह पर लगे आरोपों के संबंध में ‘अपना काम करेंगे।’ अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर शेयर की कीमतों में हेराफेरी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अडाणी समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है, हालांकि इसके बावजूद उसकी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट हुई।

‘‘अडाणी और उनके समूह के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।”

एबॉट ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘अडाणी और उनके समूह के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।”उन्होंने कहा कि अडाणी की कारमाइकल खदानों से उत्पादित कोयला ‘निश्चित रूप से भारत में विद्युतीकरण को बढ़ावा देगा।’

‘‘मैं अडाणी खदान के पक्ष में हूं।”

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अडाणी खदान के पक्ष में हूं। मैं अडाणी और उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारतीयों को बिजली और ऑस्ट्रेलिया को रोजगार और समृद्धि देने के लिए बहुत कुछ किया।”

येे भी पढ़ें – Adani m-cap: पिछले दो दिनों में 30% से ज्यादा बढ़े अडाणी ग्रुप के शेयर्स, 39000 करोड़ बढ़ा एम-कैप

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.