इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (FPI Purchases): बीते दिन यानि 26 अगस्त को बेशक भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है लेकिन ये गिरावट वैश्विल संकेतों के आधार पर है। अगस्त में भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दिल खोलकर खरीदारी की है। यही वजह है कि इस महीने एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 20 माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

अगस्त में अभी तक विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 47,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि आखिरी बार इतनी बढ़ी रकम का निवेशक दिसंबर, 2020 में किया था। इस दौरान 62,016 करोड़ का निवेश आया था। इससे पहले नवंबर, 2020 में 60,358 करोड़ और अगस्त 2020 में 47,080 करोड़ का निवेश किया था।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बीते साल 2021 के अक्टूबर महीने से बाजार में गिरावट का एक प्रमुख कारण एफआईआई की निकासी थी। जुलाई से इनकी वापसी से बाजार भी वापसी कर के 60 हजार के करीब आ गया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले साल अक्तूबर से लगातार पैसा निकाल रहे विदेशी निवेशकों ने इस साल जुलाई में 5,000 करोड़ के निवेश से वापसी की।

इन महीनों में की सबसे ज्यादा बिकवाली

गौरतलब है कि मार्च, 2020 में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा 61,973 करोड़ की बिकवाली की थी। मार्च, 2021 में 41,123 करोड़, मई, 2021 में 39,993 और जून, 2021 में 50,203 करोड़ की निकासी की थी।

रिलायंस में 59.4 अरब डॉलर का निवेश

जानकारी के मुताबिक निफ्टी के कुल शेयरों में निवेश 402 अरब डॉलर है। एफआईआई के कुल निवेश का 46 फीसदी हिस्सा केवल 10 कंपनियों में है। सबसे ज्यादा 59.4 अरब डॉलर का निवेश रिलायंस में किया है। यह कुल निवेश का 10.28 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक में 43.4 अरब डॉलर और एचडीएफसी लि में 34.4 अरब डॉलर है।

आईसीआईसीआई बैंक में 33.7 अरब डॉलर और इंफोसिस में 25.5 अरब डॉलर है। इसके अलावा टीसीएस में 20.9 अरब डॉलर का निवेश है। कोटक बैंक में 17.3 अरब डॉलर, एक्सिस बैंक में 12.1 अरब डॉलर है। निफ्टी के बाकी 40 शेयरों में 137 अरब डॉलर का निवेश है।

ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी 17700 के करीब

ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube