इंडिया न्यूज, Business News (FPI Withdrawal): भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजीटिव सेंटीमेंट्स बन रहे हैं। बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ का उछाल आया है। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की भारतीय शेयर बाजारों से निकासी की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। हालांकि एफपीआई की निकासी का सिलसिला जुलाई में भी जारी रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर में मजबूती और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच एफपीआई ने जुलाई में 4,000 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर बेचे हैं। डिपॉजिटरी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 से 8 जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 4,096 करोड़ रुपए की निकासी की है।
इस साल एफपीआई भारतीय शेयरों से 2.21 लाख करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। पिछले कई सप्ताहों से एफपीआई लगातार भारतीय बाजारों से निकासी कर रहे हैं लेकिन बीती 6 जुलाई को एफपीआई द्वारा 2,100 करोड़ रुपए की लिवाली की गई है। इससे पहले जून में एफपीआई ने 50,203 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।
यह मार्च, 2020 के बाद सबसे ऊंचा लेवल है। इस समय एफपीआई की निकासी 61,973 करोड़ रुपए रही थी। इससे पहले 2008 के पूरे साल में उन्होंने 52,987 करोड़ रुपए की निकासी की थी। एफपीआई की निकासी की वजह से रुपया भी कमजोर हुआ है। हाल में रुपया 79 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया।
एफपीआई की निकासी पर मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई की शुद्ध निकासी कम रहने का मतलब रुख में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। जिन कारणों से एफपीआई निकासी कर रहे थे उनमें कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं आया है।
एफपीआई पिछले लगातार 9 माह से बिकवाल बने हुए हैं। वहीं ट्रेडस्मार्ट के चेयरमैन विजय सिंघानिया ने कहा कि कच्चे तेल के दाम में कमी आने के बीच मुद्रास्फीति घटने की उम्मीद के चलते बाजार धारणा में सुधार हुआ है। रिजर्व बैंक के रुपये की गिरावट को थामने के प्रयास से भी धारणा बेहतर हुई है।
इस बारे में यस सिक्योरिटीज के प्रमुख विश्लेषक-अंतरराष्ट्रीय शेयर हितेश जैन का कहना है कि यदि ऊंची मुद्रास्फीति को लेकर चीजें दुरुस्त होती हैं, तो ऐसा संभव है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर नरमी बरतें। इससे एक बार फिर जोखिम वाली परिसंपत्तियों में निवेश बढ़ेगा। मुद्रास्फीति के हाई लेवल से नीचे आने का स्पष्ट संकेत मिलने के बाद एफपीआई का प्रवाह फिर शुरू होगा।
बता दें कि ग्लोबल लेवल पर कुछ अहम घटनाओं के कारण भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिली है। क्रूड आॅयल की कीमतों में कमजोरी और भारतीय बाजार के प्रति एफआईआई के बदलते रुख के कारण स्टॉक मार्केट को सहारा मिला है।
बीते सप्ताह सेंसेक्स लगभग 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ है। चार जुलाई को सेंसेक्स 52924.10 के लेवल पर खुला था जबकि 8 जुलाई को यह 54481.84 प्वाइंट पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी इंडेक्स में 482.60 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है। चार जुलाई (सोमवार) को निफ्टी 15741.80 अंक पर खुले थे और 8 जुलाई (शुक्रवार) को बाजार 16220.60 अंक पर बंद हुए हैं।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ा का उछाल, जानिए इसकी वजह
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : iQoo Z6 SE जल्द लेगा भारत में एंट्री, कंपनी की वेबसाइट पर आई खूबसूरत तस्वीरें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती…
India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer Hotel Khadim: अजमेर के प्रसिद्ध आरटीडीसी होटल खादिम का नाम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution Level: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मीडिया में रिपोर्ट्स आई थीं कि यह विवाद हाथापाई में…
Benefits Of Sesame & jaggery For Strong Bones: तिल और गुड़ का यह देसी नुस्खा…
School Girl Haircut Punishment: आंध्र प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक…