इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भारतीय बाजारों से निकासी लगातार जारी है। एक तरफ ग्लोबल लेवल पर ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है, दूसरी ओर चीन में फिर से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विदेशी निवेशकों में भय का माहौल है। इसी कारण मई के पहले 15 दिन में में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 25,200 करोड़ रुपये की निकासी की है।
डिपॉजिटरी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2 से 13 मई के दौरान एफपीआई ने शेयरों से करीब 25,216 करोड़ रुपये की निकासी की है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अप्रैल, 2022 तक लगातार 7 माह बिकवाली करते रहे और इस दौरान उन्होंने भारतीय शेयरों से 1.65 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं।
इससे पहले लगातार 6 माह तक बिकवाली के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 7,707 करोड़ रुपये डाले थे। लेकिन इसके बाद 11 से 13 अप्रैल के दौरान कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में उनकी निकासी फिर से शुरू हो गई जोकि अब तक जारी है।
इस बारे में ट्रेडस्मार्ट के चेयरमैन विजय सिंघानिया का कहना है कि आगामी सप्ताहों में भी एफपीआई की निकासी जारी रहने का अनुमान है। इस समय भारतीय शेयरों में एफपीआई की हिस्सेदारी घटकर 19.5 प्रतिशत पर आ गई है, जो मार्च, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
वहीं कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान का मानना है कि शेयर बाजारों पर कच्चे तेल की ऊंची कीमतों, ऊंची मुद्रास्फीति और सख्त मौद्रिक रुख का असर पड़ा है। आने वाले कुछ समय में भी बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद कम है।
गौरतलब है कि बीती 4 मई को रिजर्व बैंक ने बिना तय कार्यक्रम के रेपो दर को 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 4.4 प्रतिशत किया था। इसके अलावा आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की थी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने भी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है।
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…
Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…
Amity University Girl Dance Viral Video: भारत में कई प्राइवेट संस्थान हैं। उनमें से एक…
India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…
Miraculous Benefits Of Mustard Oil: सरसों का तेल एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो गठिया,…
India News (इंडिया न्यूज), Justice Girdhar Malviya: महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र और इलाहाबाद…