इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भारतीय बाजारों से निकासी लगातार जारी है। एक तरफ ग्लोबल लेवल पर ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है, दूसरी ओर चीन में फिर से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विदेशी निवेशकों में भय का माहौल है। इसी कारण मई के पहले 15 दिन में में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 25,200 करोड़ रुपये की निकासी की है।
डिपॉजिटरी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2 से 13 मई के दौरान एफपीआई ने शेयरों से करीब 25,216 करोड़ रुपये की निकासी की है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अप्रैल, 2022 तक लगातार 7 माह बिकवाली करते रहे और इस दौरान उन्होंने भारतीय शेयरों से 1.65 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं।
इससे पहले लगातार 6 माह तक बिकवाली के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 7,707 करोड़ रुपये डाले थे। लेकिन इसके बाद 11 से 13 अप्रैल के दौरान कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में उनकी निकासी फिर से शुरू हो गई जोकि अब तक जारी है।
इस बारे में ट्रेडस्मार्ट के चेयरमैन विजय सिंघानिया का कहना है कि आगामी सप्ताहों में भी एफपीआई की निकासी जारी रहने का अनुमान है। इस समय भारतीय शेयरों में एफपीआई की हिस्सेदारी घटकर 19.5 प्रतिशत पर आ गई है, जो मार्च, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
वहीं कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान का मानना है कि शेयर बाजारों पर कच्चे तेल की ऊंची कीमतों, ऊंची मुद्रास्फीति और सख्त मौद्रिक रुख का असर पड़ा है। आने वाले कुछ समय में भी बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद कम है।
गौरतलब है कि बीती 4 मई को रिजर्व बैंक ने बिना तय कार्यक्रम के रेपो दर को 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 4.4 प्रतिशत किया था। इसके अलावा आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की थी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने भी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है।
दूसरी स्ट्राइक परमाणु क्षमता किसी भी परमाणु-हथियार वाले देश के लिए सबसे बड़ा निवारक है।…
Congress PC On Parliament Ruckus: संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज गुरुवार…
किन्नरों की शवयात्रा बिल्कुल अलग होती है। किन्नर मृतक के शव को खड़ा करके अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज)Jayant Chaudhary: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह हुई हाथापाई के…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने…
सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी सऊदी अरामको ने अपने एक तेल…