India News (इंडिया न्यूज़), Fruits Inflation, दिल्ली: खाने की थाली लगातार महंगी होती जा रही है। पहले टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचे अब प्याज भी लगातार महंगा होता जा रहा है। दालों से लेकर अन्य सब्जियों के दाम भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं। अब फल भी महंगे होने लगे है। आपकी किचन का बजट लगातार बढ़ रहा है और इस लिस्ट में फल भी शामिल हो गए हैं।
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि फलों की महंगाई बढ़ने से इस साल खाद्य महंगाई दर में इजाफा होने जा रहा है। वित्त वर्ष 2023 में महंगाई दर में फलों का योगदान 0.3 फीसदी रहा था। जून में फलों की महंगाई दर में 1.3 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी जो इससे पिछले महीने यानी मई में 0.5 फीसदी पर रही थ। इसमें खास तौर पर सेब की 6.3 फीसदी की महंगाई दर का हाथ रहा था।
अगस्त में सेब करीब 20 रुपये प्रति किलो या 15 फीसदी तक महंगा हो गया है। इसके दाम मई 2023 में 158.2 रुपये प्रति किलो पर थे फिलहाल अगस्त में बढ़कर 175.63 रुपये प्रति किलो तक आ पहुंचे हैं। फलों का योगदान रिटेल महंगाई बास्केट (ड्राइ फ्रूट्स को छोड़कर) 2.26 फीसदी रहा था और इसमें भी सेब का हिस्सा ज्यादा रहा था। जानकरों के अनुसार आगे भी इसके दाम बढ़ेगे।
इकनॉमिक टाइम्स ने बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकॉनोमिस्ट मदन सबनवीस के हवाले से बताया है कि इस साल मानसून के देरी से आने और बाद में भारी वर्षा से फसलों को नुकसान पहुंचा है और फलों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। इसके चलते फलों के दाम में 0.4-0.5 फीसदी या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जानकारों का मानना है कि खाने-पीने के सामान के दाम बढ़ने के कारण जुलाई में रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी के आंकड़े को पार कर सकती है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Mandsaur News: राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर…
जो बॉलीवुड में कभी नहीं हुई ऐसी शादी, Himansh Kohli ने विनी कालरा संग इस…
ICC ने कथित तौर पर नवंबर के दूसरे सप्ताह में बिना आयोजन स्थलों की पुष्टि…
Shani Margi 2024: शनिदेव के मार्गी होने से सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, यह…
India News (इंडिया न्यूज़), Karauli: करौली के मंडरायल किले में 1 पेड़ से महिला का शव…
India News (इंडिया न्यूज) Rajgarh news: आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता महिला के…