India News (इंडिया न्यूज़), Fruits Inflation, दिल्ली: खाने की थाली लगातार महंगी होती जा रही है। पहले टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचे अब प्याज भी लगातार महंगा होता जा रहा है। दालों से लेकर अन्य सब्जियों के दाम भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं। अब फल भी महंगे होने लगे है। आपकी किचन का बजट लगातार बढ़ रहा है और इस लिस्ट में फल भी शामिल हो गए हैं।
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि फलों की महंगाई बढ़ने से इस साल खाद्य महंगाई दर में इजाफा होने जा रहा है। वित्त वर्ष 2023 में महंगाई दर में फलों का योगदान 0.3 फीसदी रहा था। जून में फलों की महंगाई दर में 1.3 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी जो इससे पिछले महीने यानी मई में 0.5 फीसदी पर रही थ। इसमें खास तौर पर सेब की 6.3 फीसदी की महंगाई दर का हाथ रहा था।
अगस्त में सेब करीब 20 रुपये प्रति किलो या 15 फीसदी तक महंगा हो गया है। इसके दाम मई 2023 में 158.2 रुपये प्रति किलो पर थे फिलहाल अगस्त में बढ़कर 175.63 रुपये प्रति किलो तक आ पहुंचे हैं। फलों का योगदान रिटेल महंगाई बास्केट (ड्राइ फ्रूट्स को छोड़कर) 2.26 फीसदी रहा था और इसमें भी सेब का हिस्सा ज्यादा रहा था। जानकरों के अनुसार आगे भी इसके दाम बढ़ेगे।
इकनॉमिक टाइम्स ने बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकॉनोमिस्ट मदन सबनवीस के हवाले से बताया है कि इस साल मानसून के देरी से आने और बाद में भारी वर्षा से फसलों को नुकसान पहुंचा है और फलों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। इसके चलते फलों के दाम में 0.4-0.5 फीसदी या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जानकारों का मानना है कि खाने-पीने के सामान के दाम बढ़ने के कारण जुलाई में रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी के आंकड़े को पार कर सकती है।
यह भी पढ़े-
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…
Facts About Mahabharat: रात होते ही 100 हाथियों जैसी बढ़ जाती थी महाभारत के इस…
India News (इंडिया न्यूज), Job Opportunity in Abroad: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज…