India News, New Delhi: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी सीमेंट अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण करेंगे। अडाणी ग्रुप ने होलसिम लिमिटेड के साथ ये डील 10.5 अरब डॉलर यानि कि 81 हजार करोड़ रुपए में की है। माना जा रहा है कि ये भारत के इंफ्रा और मटेरियल्स स्पेस में सबसे बड़ा अधिग्रहण है। अडाणी समूह संबंधित संपत्तियों के साथ अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का 63.1 प्रतिशत अधिग्रहण करेगा। अंबुजा की स्थानीय सहायक कंपनियों में एसीसी लिमिटेड भी शामिल है।
इस बारे में अडाणी परिवार ने एक आफशोर स्पेशल पर्पस व्हीकल (सहायक कंपनी) के जरिए घोषणा की है कि उसने भारत की 2 प्रमुख सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड में स्विट्जरलैंड स्थित होलसिम लिमिटेड की पूरी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौते किए हैं। दरअसल, चेयरमैन गौतम अडाणी पिछले हफ्ते इस डील के संबंध में अबुधाबी और लंदन गए थे। अभी वे भारत वापस लौट आए हैं।
गौतम अडानी ने किया ट्वीट
इस डील की जानकारी देते हुए गौतम अडानी ने ट्वीट किया है कि भारत की कहानी में हमारा विश्वास अडिग है। भारत में होलसिम की सीमेंट कंपनियों को हमारी ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स के साथ मिलाने से ये हमें दुनिया की सबसे ग्रीनेस्ट सीमेंट कंपनी बना देगी।
अडाणी समूह द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण
बताया गया है कि अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए होलसिम की हिस्सेदारी और खुली पेशकश पर विचार का मूल्य 10.5 अरब डॉलर है, जो इसे अडाणी समूह द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण बनाता है। इसके अलावा ये बुनियादी ढांचे और सामग्री के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा विलय और अधिग्रहण लेनदेन है।
1 अगस्त 1936 को मुंबई में हुई थी एसीसी की शुरूआत
जानना जरूरी है कि होलसिम स्विट्जरलैंड की बिल्डिंग मटेरियल कंपनी है। इसी कंपनी का एसीसी और अंबुजा पर मालिकाना हम है। एसीसी की शुरूआत 1 अगस्त 1936 को मुंबई से की गई थी। उस समय कई ग्रुप्स ने मिलकर इसकी नींव रखी थी। अंबुजा सीमेंट की स्थापना 1983 में नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश नियोतिया ने की थी।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 450 अंकों की बढ़त, अंबुजा और एसीसी शेयरो में तेजी
ये भी पढ़ें : Google Pixel Buds Pro को I/O 2022 इवेंट में किया गया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube