इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gold and Silver Price in India : सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। शुक्रवार की तुलना में आज सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया है, जिससे खरीदारों को झटका लगा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 293 रुपए महंगा होकर 48,109 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि एक किलो चांदी की कीमत 60941 रुपये हो गई है। वहीं अगर वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 62 रुपए की बढ़त के साथ 48,226 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47916 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44068 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36082 रुपए हो गई है। वहीं, 585 वाला सोना 28144 रुपये और 999 प्योरिटी वाली चांदी 60941 रुपए में बिक रही है।
चांदी 786 रुपए महंगी (Gold and Silver Price in India)
वहीं चांदी आज सर्राफा बाजार में 786 रुपए महंगी होकर 60,941 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि वायदा बाजार में आज चांदी कमजोर हुई है। MCX पर दोपहर 1 बजे चांदी 171 रुपए की बढ़त के साथ 61,322 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
गोल्ड ETF में भी जमकर हो रहा निवेश (Gold and Silver Price in India)
बता दें कि गोल्ड ETF में भी निवेशकों ने खूब निवेश किया है। नवंबर के महीने में अक्टूबर से दोगुना निवेश हुआ है जिसकी बदौलत नवम्बर में गोल्ड ETF में 683 करोड़ रुपए का निवेश आया है। जबकि अक्टूबर में 304 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
8955664433 पर मिस्ड कॉल से पता लगाएं सोने के दाम (Gold and Silver Price in India)
यदि आप सोना और चांदी का भाव घर बैठे पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
Also Read : Petrol Diesel Price Today 13 December 2021 : पेट्रोल व डीजल के दाम आज इस प्रकार