India News (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price: 22 मार्च की दोपहर अचानक एक बड़ी खबर सामने आई है।  अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। देशभर में सोने की कीमत में गिरावट आई है। देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 400 रुपये घटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये घटकर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में सुस्त रुख के चलते सोने के भाव में गिरावट आई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों केए कीमत पर निर्भर

आपको बता दें कि भारत में सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमतों पर निर्भर करता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का असर यहां पर पड़ता है। इसके पीछे कारण यह है कि भारत में सोने का उत्पादन सीमित मात्रा में होता है और इसलिए भारत सोने के आयात के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘व्यापारियों द्वारा मुनाफावसूली और अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है।’ अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा अमेरिका में धीमी विकास दर और मुद्रास्फीति पर की गई टिप्पणियों के बीच सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है।

सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ ही चांदी की कीमत भी गुरुवार के बंद भाव 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से 1,700 रुपये गिरकर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 493 रुपये घटकर 88,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इसी तरह चांदी वायदा भी 1,228 रुपये या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 98,164 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

क्या लड़कियों को भी लगता है पितरों का श्राप? नर्क से बदतर हो जाएगा जीवन, जानिए क्या है इसके पीछे का गहरा रहस्य

डॉलर और सोने के बीच क्या है कनेक्शन?

सोने का कारोबार अमेरिकी डॉलर में होता है। यानी जब कोई देश दूसरे देश से सोना खरीदता है तो भुगतान डॉलर में ही होता है। अब जब दूसरे देशों की करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत होता है तो देशों को सोना खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। अब जाहिर सी बात है कि जब सोना महंगा होगा तो इसकी खरीद कम होगी। इससे सोने की मांग घटती है और इसकी कीमत घटती है।

बेंगलुरु शहर का Viral Video देख इंसानों के फूले हाथ-पैर, अगर नहीं लगी रोक, तो सब हो जाएगा बर्बाद