इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Gold Silver Latest Price 18 July): कीमती धातु सोने-चांदी की कीमतों में आज उछाल आया है। जबकि बीते पिछले सप्ताह सोने चांदी के दाम औंधे मुहं गिरे थे। लेकिन आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने के वायदा भाव में बढ़ती मांग के बीच दामों में भी तेजी आई। उधर एक किलो चांदी की कीमत फिर से 56 हजार के पास पहुंच गई है।
आज सोमवार मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 248 रुपए बढ़कर 50,355 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरूआत 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,150 रुपए के स्तर पर खुलकर हुई थी। सोने की मांग में तेजी आने से कीमतों में भी उछाल आ गया।
सिर्फ सोना ही नहीं आज चांदी की चमक भी तेज हुई है। चांदी का वायदा भाव एक बार फिर 56 हजार के करीब पहुंच गया है। एमसीएक्स पर चांदी के वायदा भाव में 363 रुपए का उछाल आया और यह बढ़कर 55,950 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। इससे पहले चांदी में आज कारोबार की शुरूआत 56,120 रुपए पर खुलकर हुई थी।
सोने-चांदी की कीमतों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी उछाल आया है। अमेरिकी बाजार में आज सुबह सोने के हाजिर मूल्य 0.25 फीसदी का उछाल आया और यह 1,714.89 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी आज 18.83 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है जोकि अपने पिछले बंद भाव से 0.44 फीसदी ऊपर है।
यदि आप अपने शहर में लेटस्ट सोने चांदी के भाव पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। दरअसल, सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
बता दें कि ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
ये भी पढ़े : रिकार्ड स्तर से गिरे एटीएफ के दाम, 2.2 प्रतिशत की हुई कटौती
ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर हुई गिरावट, जानिए क्यों है चिंता का विषय
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…