Hindi News / Business News / Gold Silver Price Today 08 April 2025 Tuesday Gold And Silver Prices Fell Sharply Due To Tariff War Check Price Here Before Buying

Gold Silver Price Today: टैरिफ वॉर की वजह से धड़ाम से गिरा सोने-चांदी का भाव, खरीदारी से पहले यहां चेक करें कीमत

Gold Silver Price Today: आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत में 1929 रुपये की गिरावट आई। जबकि, चांदी की कीमतों में 2518 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर के बाद अब दुनिया के बाकी देश भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाकर जवाब दे रहे हैं। इस टैरिफ वॉर के चलते वैश्विक मंदी के संकेतों से शेयर बाजार दबाव में आने लगा है। सोमवार को वैश्विक स्तर पर कमोडिटी बाजार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। इसका असर अब सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ा है, जिनमें काफी गिरावट आने लगी है। तो क्या अब सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका आ गया है? क्या ज्वैलरी की कीमतों में और गिरावट आएगी? क्या बच्चों के लिए अभी सोना-चांदी खरीदा जा सकता है या कुछ और समय इंतजार करना बेहतर होगा? आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

कितनी गिरी सोने की कीमत?

अमेरिका द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर और दुनिया के दूसरे देशों द्वारा उठाए गए जवाबी कदमों के बाद सोमवार को सोने, चांदी और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत में 1929 रुपये की गिरावट आई। शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 91014 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) थी, जबकि सोमवार को इसकी कीमत गिरकर 89085 रुपये पर आ गई।

Gold Silver Price Today: मार्केट खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार, खरीदारी करने वाले लोग यहां जानें पूरी डिटेल

Gold Silver Price Today (सोने-चांदी की कीमत)

22 कैरेट सोने और 18 कैरेट सोने की कीमत में भी इसी तरह की कमी देखी गई। सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 88,728 रुपये प्रति तोला थी। जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 81,602 रुपये प्रति तोला पर आ गई।

कैसे नेतन्याहू की वजह से लूट गए बांग्लादेश के व्यापारी? इस्लामिक देश में मची तबाही, सदमे में आए मोहम्मद यूनुस

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर चांदी की कीमत में भी देखने को मिला। चांदी की कीमत में 2518 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 92910 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि सोमवार को इसकी कीमत गिरकर 90,392 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी।

क्या है सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह?

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मांग में कमी को माना जा रहा है। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3201 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 3060 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वहीं, चांदी की कीमत भी 35 औंस से गिरकर 30.40 औंस पर आ गई। यही वजह है कि भारत समेत दुनियाभर के कमोडिटी बाजार में आभूषणों की कीमत में गिरावट आई।

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, क्या भारत में पेट्रोल-डीजल का रेट कम होगा?

आभूषण खरीदने का सही समय है?

दुनिया भर में टैरिफ वॉर तेज होने से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जरूर आई है। इसके बावजूद लोगों को सोना और चांदी खरीदने के लिए थोड़ा और इंतजार करना चाहिए। अगले कुछ दिनों में यह टैरिफ और तेज होने वाला है। इसका सीधा असर अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी बाजार पर पड़ेगा। जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। ऐसे में लोगों को कुछ दिनों बाद सोना और चांदी खरीदकर ज्यादा फायदा मिल सकता है। हालांकि, इसके बावजूद इन कीमतों के 2 साल पहले के स्तर पर पहुंचने की संभावना नहीं है।

आज मूलांक 3 और 8 वालों पर बरसेगी देवताओं की कृपा! खुलेंगे भाग्य के द्वार, जानिए 1 से 9 तक सभी मूलांकों की दिव्य भविष्यवाणी

Tags:

Gold Silver Price Today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue