इंडिया न्यूज़, (Gold Silver Price Today) : फेस्टिवल सीज़न शुरू हो गया है जिसकी वजह से सोने और चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है। वहीं ठीक आने वाले दो दिन के भीतर दशहरा आने वाला है जिसका वजह से सोमवार 3 अक्टूबर को सोने और चांदी के दामों में तेजी आई है। लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना का भाव आज 89 रुपए बढ़कर यह 50391 रुपये के स्तर पर चला गया है। इसी के साथ 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 930 रुपए बढ़कर यह 57268 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही हैं।

सभी कैरेट के भाव इस प्रकार

शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50391
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50189
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46158
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37793
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29479
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 57268

 

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता हैं।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।

ये भी पढ़ें : पीएफआई के 200 ठिकानों फिर एनआईए के छापे, 170 सदस्य हिरासत में लिए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube