इंडिया न्यूज़, Gold Silver Price Update : भारतीय सर्राफा बाजार आज मंगलवार 20 सितम्बर को सोना और चांदी के नए रेट जारी कर दिये गए हैं। वहीं आज सोने के भाव में गिरावट और चांदी के दाम में तेजी आई हैं। सोना 0.16 फीसदी गिरने के बाद 49 हजार के पार चल रहा है तो वहीं, चांदी के 0.71 फीसदी रेट तेज होने के बाद 57 हजार के पार कारोबार कर रही है। ऐसे अगर आप सोना और चांदी को खऱीदने के लिए बाजार में जाने वाले तो उससे पहले यह पता करें कि आज बाजार में क्या भाव सोना और चांदी का रेट है।
सोने और चांदी का भाव इस प्रकार
MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव आज 80 रुपये घटकर 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोना ने कारोबार की शुरुआत 49,257 रुपये पर की। कुछ समय मांग तेज होने के बाद यह 49,410 गया। हालांकि बाद इसमें गिरावट आई,जिसके बाद 49,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 402 रुपये प्रतिकिलो उछला,जिसके बाद यह 57,086 रुपये पर पहुंच गई। इसने कारोबार की शुरुआत 57,002 रुपये पर की थी, लेकिन कुछ देर बाद तेजी आ गई और यह 57,002 रुपये पर होगी। हालांकि इसमें थोड़ी ही देर में गिरावट आई और फिर 57,086 रुपये पर ट्रेड करने लगी।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।