इंडिया न्यूज, (Gold Silver Price Update) : भारतीय सर्राफा बाजार में 6 सितंबर, 2022 को कीमती आभूषण सोना और चांदी के ताजा भाव जारी कर दिये गए हैं। सोमवार की तरह कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी सोना चांदी के भाव में तेजी देखी गई है। सोना में 0.39 फीसदी मजबूत हुआ है तो चांदी 0.86 फीसदी मजबूत हुई है। दाम में उछाल के बाद सोना 50 हजार के पार चल रहा है। वहीं, चांदी 53 हजार के पार चली गई है।
ऐसे में अगर आप सोना चांदी को खरीदना चाहतें हैं तो बाजार जाने से पहले आपको इसके भाव की सही जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आज किस भाव में कीमती आभूणष मिल रहा है। इसके लिए आप यहां पर दाम चेक कर सकते हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज सुबह 198 रुपये बढ़कर 50,631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं सोने ने कारोबार की शुरुआत 50,555 पर की थी लेकिन मांग में तेजी होने के बाद यह 50,685 रुपये पर गया था।
हालांकि कुछ देर बाद इसके भाव गिरावट आई और 50,631 पर आ गया। इसी तरह, 999 शुद्धता वाली चांदी के वायदा भाव में 461 रुपये तेजी आई और यह 53851 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी ने कारोबार की स्टार्ट 53,980 रुपये से हुई थी लेकिन मांग में कमी होने की वजह से यह 80 रुपये नीचे गिर गई और 53,851 रुपये पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भावों में तेजी दर्ज हुई है। सोने का भाव 0.68 फीसदी उछलकर 1719.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 18.33 डॉलर प्रति औंस पर है।
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।
ये भी पढ़े : शेख हसीना के भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, एलओसी पर की यह हरकत
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में बड़े राशन घोटाले के आरोप, वितरण स्कूल व बाइक से किया, ट्रकों से दिखाया
ये भी पढ़े : भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई सर्वे जारी है।…
Solution of Bad Cholesterol: बैड कालेस्ट्रोल शुगर-BP को भी करेगा चुटकियों में कंट्रोल डाइट में…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार…
अमेरिका ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ऐसी मिसाइलें बना रहा है जो अमेरिकी धरती…
भारत के दुश्मन मसूद अजहर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जैश सरगना…