इंडिया न्यूज, (Gold Silver Price Update today ) : भारतीय सर्राफा बाजार में 13 सितंबर को सोना और चांदी के नए रेट जारी कर दिये गए हैं। हालांकि वैश्विक बाजार में सोना चांदी के भाव आज बढ़े हैं। सोना कारोबार की शुरुआत में 0.37 फीसदी भाव गिरा है,जबकि चांदी शुरुआती कारोबार में 0.86 फीसदी नीचे आई है।
ऐसे अगर आप आज सोना चांदी को खरीदने जा रहे हैं तो इससे पहले इसके रेट की सही जानकारी हासिल कर लें,ताकि बाजार में सोना चांदी क्या भाव चल रहा है, वह आपको पता रहे हैं और आज सोना चांदी खरीदने के लिए अच्छा दिन है,क्योंकि इसके भाव गिरावट आई है। सोना चांदी के भाव की सही जानकारी जानना चाहते हैं तो यहां पर देखे सकते हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 185 रुपये गिरकर 50,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। कारोबार की शुरुआत सोने 50,525 रुपये से की थी लेकिन भाव में गिरावट आई और यह 50,414 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह 999 शुद्धता चांदी का भाव में 493 रुपये प्रति किलो गिरावट आई है,जिसके बाद यह 56,998 पर आ गई है। इसने कारोबार की शुरुआत 57,099 पर की थी, लेकिन मांग कम होने की वजह से इसके भाव में गिरावट आ गई।
वैश्विक बाजार यह है सोना चांदी का भाव
भारत सर्राफा बाजार के उलट वैश्विक बाजार ने सोना चांदी का कारोबार हो रहा है। जहां भारत में सोना चांदी के भाव आज कम हुए है तो वहीं, दूसरी ओर वैश्विक बाजार ने महंगे हुए हैं। सोने का भाव 0.24 फीसदी चढ़कर 1,722.36 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 3.73 फीसदी के भारी उछाल के साथ 19.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।