India News(इंडिया न्यूज), Gold Silver Rate on 9 November 2023: त्योहारों का सीजन आ गया है। ऐसे में दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी की खरीदने के लिए लोगों की होढ़ लगी हुई है। गुरुवार यानी 9 नवंबर 2023 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी पर गिरावट दर्ज की जा रही है।
ऐसे में लोगों के पास त्योहारी सीजन में सस्ते सोने खारीदे का अच्छा मौका है। बता दें कि गोल्ड आज 60,000 से नीचे 59,903 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा है। वहीं, सोने के अलावा चांदी की कीमत में आज गिरावट आई है। धनतेरस से ठीक पहले चांदी कल के मुकाबले 1 फीसदी यानी 709 रुपये तक सस्ती होकर 70,341 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट तक आ गई है।
बता दें कि कल के मुकाबले 129 रुपये यानी 0.21 फीसदी सस्ता होकर 59,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक आ गया है। कल वायदा बाजार में सोना 60,009 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, शुरुआती दौर में चांदी 70,450 रुपये पर खुली थी। इसके बाद से इसकी कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। गुरुवार को वायदा बाजार में 71,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-
- चेन्नई
24 कैरेट गोल्ड 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम - दिल्ली
24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम - कोलकाता
24 कैरेट गोल्ड 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम - मुंबई
- 24 कैरेट गोल्ड 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम
- पुणे
24 कैरेट गोल्ड 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम - लखनऊ
24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम - जयपुर
24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम - पटना
24 कैरेट गोल्ड 60,810 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम - गाजियाबाद
24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम - नोएडा
24 कैरेट गोल्ड 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़े
- Rahul-Varun Gandhi: राहुल गांधी ने वरुण गांधी से की मुलाकात, सियासी हलचल बढ़ी
- Rajasthan Election 2023: अमित शाह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-तीन D पर चलने वाली सरकार