इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह गिरावट देखने को मिली है। हफ्ते के कारोबार पर नजर डाले तो बीते सप्ताह सोने की 232 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 1590 रुपए प्रति किलो कम हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 6 जून को सोना 51167 रुपए पर था, जोकि अब 11 जून को 50935 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

वहीं चांदी की कीमत हफ्ते की शुरूआत में 6 जून को 62,471 रुपए प्रति किलो थी लेकिन अब यह 60,881 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। जानकारों का मानना है कि इस साल 2022 में सोने की कीमत 51,500 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर जाने की संभावना कम है।

ये रही सोने में स्थिरता की मुख्य वजह

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के मुताबिक भारत समेत अमेरिका, यूरोप और दुनियाभर में महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरें बढ़ी हैं। आने वाले समय में भी ब्याज दरें बढ़ सकती है। इससे लोग सोने में निवेश कम कर देते हैं। वहीं ब्याज दरें बढ़ने से डॉलर महंगा हो जाता है। इसी कारण सोने की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं।

चांदी की कीमतों में आ सकती है तेजी

इस साल चांदी की कीमतों में तेजी आने का अनुमान है। इसका कारण है सोने की कीमतें चांदी की तुलना में अधिक होना। सोना और चांदी में रेश्यो फिलहाल 83 के पार है। ऐसे में चांदी में निवेश बढ़ सकता है और इसकी कीमतें सालभर में 85 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं।

1 औंस गोल्ड के लिए 83 औंस चांदी

गोल्ड सिल्वर रेश्यो के मुताबिक एक औंस सोने से कितनी चांदी की खरीदारी की जा सकती है। अभी सोना और चांदी में रेश्यो 83 के पार है। यानि कि सोने की कीमत अधिक है, जबकि रेश्यो कम होने का मतलब है चांदी महंगी है। अक्सर गोल्ड सिल्वर रेश्यो 62 के आस-पास रहता है लेकिन अभी यह 83 से ऊपर है। इसका मतलब है कि 1 औंस गोल्ड खरीदने के लिए 83 औंस चांदी चाहिए। यानि कि गोल्ड की तुलना में चांदी के भाव अभी काफी नीचे हैं।

ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

ये भी पढ़ें : LIC के शेयर में गिरावट से निवेशक ही नहीं सरकार भी चिंतित, जानिए क्या बोले दीपम सेक्रेटरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube