इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह गिरावट देखने को मिली है। हफ्ते के कारोबार पर नजर डाले तो बीते सप्ताह सोने की 232 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 1590 रुपए प्रति किलो कम हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 6 जून को सोना 51167 रुपए पर था, जोकि अब 11 जून को 50935 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
वहीं चांदी की कीमत हफ्ते की शुरूआत में 6 जून को 62,471 रुपए प्रति किलो थी लेकिन अब यह 60,881 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। जानकारों का मानना है कि इस साल 2022 में सोने की कीमत 51,500 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर जाने की संभावना कम है।
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के मुताबिक भारत समेत अमेरिका, यूरोप और दुनियाभर में महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरें बढ़ी हैं। आने वाले समय में भी ब्याज दरें बढ़ सकती है। इससे लोग सोने में निवेश कम कर देते हैं। वहीं ब्याज दरें बढ़ने से डॉलर महंगा हो जाता है। इसी कारण सोने की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं।
इस साल चांदी की कीमतों में तेजी आने का अनुमान है। इसका कारण है सोने की कीमतें चांदी की तुलना में अधिक होना। सोना और चांदी में रेश्यो फिलहाल 83 के पार है। ऐसे में चांदी में निवेश बढ़ सकता है और इसकी कीमतें सालभर में 85 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं।
गोल्ड सिल्वर रेश्यो के मुताबिक एक औंस सोने से कितनी चांदी की खरीदारी की जा सकती है। अभी सोना और चांदी में रेश्यो 83 के पार है। यानि कि सोने की कीमत अधिक है, जबकि रेश्यो कम होने का मतलब है चांदी महंगी है। अक्सर गोल्ड सिल्वर रेश्यो 62 के आस-पास रहता है लेकिन अभी यह 83 से ऊपर है। इसका मतलब है कि 1 औंस गोल्ड खरीदने के लिए 83 औंस चांदी चाहिए। यानि कि गोल्ड की तुलना में चांदी के भाव अभी काफी नीचे हैं।
ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
ये भी पढ़ें : LIC के शेयर में गिरावट से निवेशक ही नहीं सरकार भी चिंतित, जानिए क्या बोले दीपम सेक्रेटरी
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…