India News (इंडिया न्यूज) Share Market All Time High: भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन उछाल देखने को मिला है। घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। कारोबार की सुस्त शुरुआत के बाद कुछ ही देर में बाजार ने जबरदस्त रैली रिकॉर्ड की और बीएसई का सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84 हजार अंक को पार कर गया। सेंसेक्स पहली बार 84,100 के पार निकल गया और एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके पहले गुरूवार को भी सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया था। सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है। निफ्टी पहली बार 25,650 के पार निकला है और नए शिखर को छू रहा है।
घरेलू बाजार में कारोबार की शुरुआत थोड़ी तेज गति के साथ हुई थी। सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी में खुला, कुछ मिनटों बाद सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स सिमटकर 175 अंक पर आ गया और वह 83,370 अंक के पास कारोबार कर रहा था। हालांकि बाद में बाजार ने कारोबार के दौरान शानदार वापसी की और 900 अंक उछलकर नया रिकॉर्ड हाई बनाया। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा की शानदार बढ़त के साथ 84159 के आंकड़े को क्रॉस कर गया। ऐसा सेंसेक्स के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब वह 84 हजार के पार हुआ है। इसी तरह निफ्टी भी 25,663.45 अंक का हाई लेवल छूने के बाद 11 बजे करीब 225 अंक की बढ़त के साथ 25,645 अंक पर कारोबार कर रहा था.
बाजार की तेजी के बाद निवेशकों की भी जमकर कमाई हुई। कल बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,65,47,277 करोड़ रुपये था, जिसमें आज 4 लाख करोड़ का इजाफा देखने को मिला है और अब यह बढ़कर 4,69,33,988 करोड़ रुपये हो चुका है। इससे पहले गुरुवार को भी घरेलू बाजार ने नए हाई लेवल का रिकॉर्ड बनाया था। कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 236.57 अंक की तेजी के साथ 83,184.80 अंक और निफ्टी 50 38.25 अंक की बढ़त लेकर 25,415.95 अंक पर बंद हुआ।
बाजार की आंधी में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा वृद्धि आई है उनमें कोचिन शिपयार्ड के शेयर 10 प्रतिशत बढ़कर 1841 रुपये पर पहुंच गए। IIFL Finance भी 10 प्रतिशत बढ़ कर 541 रुपये पर पहुंच गया है।
MP News: भोपाल के जंगल में जिस लावारिस इनोवा कार से 10 करोड़ नकद और…
India News (इंडिया न्यूज) UP Environment: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले साढ़े सात…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News:वाराणसी के मुस्लिम मोहल्ले में मौजूद करीब 10 हजार दुकानें तोड़ी…
Muslims in America: अमेरिका में रहने वाली करीब 10 फीसदी मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News: देश-दुनिया में अपने अनुशासित शासन के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी…
युवक का अपहरण और लूट का मामला India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: राजस्थान के…