India News (इंडिया न्यूज़), Vistara Last Flight: टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो गया है। इससे पहले सोमवार 11 नवंबर 2024 को विस्तारा ने अपनी आखिरी उड़ान भरी और अलविदा कह दिया। इस बीच एयरपोर्ट स्टाफ ने एकजुट होकर रनवे पर अलग अंदाज में एयरलाइंस को अलविदा कहा। विस्तारा ने अहमदाबाद से दिल्ली (अहमदाबाद-दिल्ली) के लिए अपनी आखिरी उड़ान (विस्तारा लास्ट फ्लाइट) भरी।
करीब एक दशक पुरानी विस्तारा एयरलाइंस के विमान अब आसमान में उड़ते नजर नहीं आएंगे। विस्तारा ने अपनी आखिरी उड़ान भरकर अलविदा कह दिया है। इसका एयर इंडिया में विलय हो गया है। एयरलाइन कंपनी ने सोमवार देर रात एक स्वतंत्र एयरलाइन कंपनी के तौर पर अहमदाबाद से दिल्ली के लिए अपनी आखिरी घरेलू उड़ान भरी। एयरपोर्ट स्टाफ ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर विस्तारा की आखिरी अहमदाबाद-दिल्ली फ्लाइट को देखकर हाथ हिलाया और टाटा कहा।
सोमवार रात को ओडिशा से विस्तारा का आखिरी विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जो एयर इंडिया के साथ विलय से पहले राज्य से एयरलाइन के संचालन के अंत को चिह्नित करता है। विमान यूके 782 ओडिशा के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात 8.30 बजे रवाना हुआ और रात 10.55 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उतरा। यह उड़ान एयर इंडिया के साथ विस्तारा के पूर्ण विलय से पहले अंतिम प्रस्थानों में से एक थी।
अडानी पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में वृद्धि की दर्ज
इससे पहले सोमवार को विस्तारा के क्रू मेंबर ने विमान में अनाउंसमेंट के दौरान कल हो ना हो गाना बजाया। इसके साथ ही विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर एक भावुक पोस्ट भी किया। इसमें कंपनी ने लिखा, ‘इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए शुक्रिया। हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे। अब हर नई जानकारी के लिए एयर इंडिया को फॉलो करें।’
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…