इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की वस्तुओं के निर्यात में बीता माह 15.46 प्रतिशत का उछाल आया है। वाणिज्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश का निर्यात मई में 15.46 बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं मई में आयात भी 56.14 प्रतिशत बढ़कर 60.62 अरब डॉलर रहा है। मई, 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था।
निर्यात बढ़ने का मुख्य कारण पेट्रोलियम उत्पाद (52.71 फीसदी), इलेक्ट्रॉनिक्स सामान (41.46 फीसदी) और टेक्सटाइल क्षेत्र (22.94 फीसदी) के निर्यात में उछाल आना रहा है। उल्लेखनीय है कि मई 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 23.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया। मई में आयात 56.14 प्रतिशत बढ़कर 60.62 अरब डॉलर रहा है।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि देश का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल-मई, 2022-23 में 22.26 फीसदी बढ़कर 77.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दो माह में निर्यात का आंकड़ा 63.05 अरब डॉलर रहा था।ह्व
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में 2022 में पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 91.6 प्रतिशत उछलकर 18.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इतना ही नहीं, कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात भी बढ़कर 5.33 अरब डॉलर हो गया है। ये पिछले साल के समान महीने में 2 अरब डॉलर रहा था। मई के महीने में सोने का आयात बढ़कर 5.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मई 2021 में 67.7 करोड़ डॉलर रहा था।
मौजूदा वित्त वर्ष के मई महीने में गैर-पेट्रोलियम उत्पादों का आयात 44.7 फीसदी बढ़कर 42.48 अरब डॉलर हो गया था। जबकि पिछले साल मई में यह 29.36 अरब डॉलर था। इतना ही नहीं, तेल, गोल्ड, सिल्वर और बहुमूल्य मेटल के अलावा अन्य उत्पादों के आयात में भी 27.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मई में इनका आयात 33.61 अरब डॉलर पर रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक आयात बढ़ने के कारण व्यापार घाटा भी बढ़कर 23.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल की इस अवधि में व्यापार घाटा 6.52 अरब डॉलर था। दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के कारण यहां आयात दूसरे देशों के मुकाबले कम देखने को मिला था। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 43.73 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 21.82 अरब डॉलर था।
ये भी पढ़ें : मई में 10 लाख करोड़ के पार हुआ यूपीआई से लेनदेन, जानिए पिछले महीने और साल से कितना अधिक है
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…