India News (इंडिया न्यूज), Google Voluntarogle Employee Exits: अमेरिका में गूगल के दफ्तर से टेंशन देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, गूगल ने अपने कुछ कर्मचारियों को स्वैच्छिक नौकरी से इस्तीफा देने की पेशकश की है। इसके बाद माना जा रहा है कि गूगल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग गूगल के ऑफर को स्वीकार करेंगे, वे गारंटीड सेवरेंस पैकेज के साथ कंपनी में अपनी भूमिका छोड़ सकेंगे।
गूगल में प्लेटफॉर्म और डिवाइस के एसवीपी रिक ओस्टरलोह द्वारा लिखे गए एक ज्ञापन में यह घोषणा की गई। यहां हम आपको गूगल में इस संभावित छंटनी का भारत पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कौन से कर्मचारियों की होगी छंटनी?
गूगल ने जिन कर्मचारियों को गारंटीड सेवरेंस पैकेज के साथ नौकरी छोड़ने को कहा है, वे एंड्रॉयड और पिक्सल टीम और गूगल की दूसरी टीमों के सदस्य हैं। अगर गूगल में इतनी बड़ी छंटनी होती है, तो इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों पर पड़ेगा। गूगल ने पिछले साल अप्रैल में अपनी एंड्रॉयड और हार्डवेयर टीमों का विलय कर दिया था। इसके जरिए कंपनी अपने उत्पाद और सेवा में तेजी लाना चाहती थी। गूगल के विलय के बाद से ही ओस्टरलोह इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने ही कर्मचारियों को गारंटीड सेवरेंस पैकेज के साथ नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया है।
अगर गूगल के कर्मचारी गारंटीड सेवरेंस पैकेज के साथ नौकरी छोड़ने का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो आने वाले दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल में एक बार फिर छंटनी का दौर शुरू हो सकता है, जिसका असर भारत पर भी पड़ेगा।
इसका असर भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा?
अगर गूगल एंड्रॉयड और पिक्सल टीम में कर्मचारियों की छंटनी करता है, तो इसका असर कंपनी की सर्विस पर पड़ सकता है। दरअसल, भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में एंड्रॉयड और पिक्सल फोन के कई यूजर हैं। वहीं, इन दोनों टीमों में भारत समेत दुनियाभर के कई देशों के टेक एक्सपर्ट काम करते हैं, जो छंटनी से प्रभावित होंगे।
UP में रेप पीड़िता ने लगाई छत से छलांग, हालत गंभीर, सहेली के भाई ने दिया घटना को अंजाम