India News (इंडिया न्यूज), Indian Buying Houses Abroad: भारत में प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। खासकर अगर आप देश के टॉप 5 शहरों में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो रेट सुनकर आपको चक्कर आ सकता है। हालांकि इसके बाद भी देश के लोग भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के उन टॉप देशों में ग्रीस पहले नंबर पर है, जहां भारतीय सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर तुर्की है। इस देश में भी भारतीय प्रॉपर्टी में जमकर निवेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि, तुर्की में करीब 99 फीसदी आबादी इस्लाम को मानती है। वहीं, तीसरे नंबर पर कैरेबियाई देश हैं जहां भारतीय सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा माल्टा और स्पेन में भी भारतीय घर खरीद रहे हैं।
‘गोली के अलावा …’, इकरा हसन ने योगी सरकार को लिया आड़े हाथे; पूछ लिया ये तीखे सवाल
दूसरे देशों में प्रॉपर्टी खरीदने के पीछे भारतीयों की पहली सोच गोल्डन वीजा पाने की होती है। इसके अलावा भारतीयों में हमेशा यह चाहत रहती है कि विदेश में उनका अपना घर हो। अगर कोई देश उन्हें घर खरीदने का मौका देता है तो भारतीय वहां निवेश करते हैं। ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देश इसके बड़े उदाहरण हैं। आम भारतीयों के अलावा बड़े सितारों ने भी इन देशों में घर खरीदे हैं।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ग्रीस ने साल 2013 में गोल्डन वीजा प्रोग्राम शुरू किया था। इसके मुताबिक, अगर कोई विदेशी वहां रियल एस्टेट, सरकारी बॉन्ड या दूसरे अप्रूव्ड इंस्ट्रूमेंट में कम से कम €250,000 (2,21,70,250 रुपये) निवेश करता है तो ग्रीस सरकार उसे गोल्डन वीजा देगी। ग्रीस के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका (यूएसए) जैसे देश भी छोटे निवेश पर गोल्डन वीज़ा देते हैं।
क्या होगा जब यूक्रेन और रूस में छिड़ेगा परमाणु युद्ध? बस यही 7 देश रहेंगे सबसे सुरक्षित
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),BPSC 69th Result: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 69वीं संयुक्त परीक्षा का…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand news: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में दर्दनाक…
Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में बच्चे के सिर में गोली लगी थी। कुकी…
India News (इंडिया न्यूज़)Chhattisgarh news: कसडोल नगर के एक हिस्से में पहुंचते ही वन विभाग ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Constitution Day: अगर आप संस्कृत या मैथिली भाषा में संविधान पढ़ना चाहते…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में वाहन चालकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने निकलकर…